भोपाल:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की पेशकश को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'अगर ममता इस्तीफा देती हैं, तो ये देश और पश्चिम बंगाल के हित में होगा. कैलाश विजयवर्गीय ने ये बात मीडिया से बातचीत में कही.' असल में कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रहते हुए पश्चिम बंगाल के प्रभारी भी रहे हैं.
देश के हित में होगा ममता का इसतीफा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे के प्रस्ताव पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है.कैलाश विजयवर्गीय ने उनके इस्तीफे की पेशकश पर कहा है कि 'ये देश और पश्चिम बंगाल के हित में है. जिस दिन वह इस्तीफा देंगी, उस दिन लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा की जाएगी. उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के बयान पर भी अपनी बात रखी और कहा कि ये सच है, क्योंकि बंगाल में अमानवीय गतिविधियां हो रही हैं.'
ममता ने कहा-कुर्सी का लालच नहीं
पश्चिम बंगाल में जिस तरह से विरोध प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं. उसके बीच सीएम ममता बनर्जी का ये बयान सामने आया था कि उन्हें कुर्सी की लालसा नहीं है, वो लोगों के लिए अपना इस्तीफा देने भी तैयार हैं. ममता बनर्जी इस मामले मे संकट में आती जा रही हैं. एक तरफ जूनियर डॉक्टर्स ने सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक नहीं की. वहीं उनकी पार्टी में उनका विरोध शुरु हो गया है.