भोपाल :मध्य प्रदेश में थाना स्तर पर बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को सरकार पुरस्कार देगी. आईपीएस मीट के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसका ऐलान किया. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आईपीएस मीट के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा "मध्य प्रदेश में थाना स्तर संभाग स्तर और प्रदेश स्तर पर बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को हर साल पुरस्कार दिया जाना चाहिए." मुख्यमंत्री ने डीजीपी से इस को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा.
पुलिस विभाग के लोग बहुत ज्यादा काम करते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा "कई बार कहा जाता है कि मेरा पुलिस विभाग से कुछ ज्यादा लगाव है. काफी हद तक यह बात सही भी है. पुलिस विभाग के लोग बहुत ज्यादा काम करते हैं. दूसरे विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों के पास काम और निर्णय लेने का समय होता है लेकिन पुलिस को तत्काल निर्णय और एक्शन लेना होता है. तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो पुलिस विभाग के कर्मचारी-अधिकारी कहीं ज्यादा काम करते हैं. पुलिस का समाज में भरोसा भी इसीलिए ज्यादा है. क्योंकि जब सभी सीमाएं बंद हो जाती है तो लोग पुलिस के पास पहुंचते हैं. हालांकि कई बार पुलिस को लेकर कई तरह की बातें होती है लेकिन पुलिस के सामने भी संकट की स्थिति होती है. पुलिस को उस स्थान पर भी पहुंचकर अपनी भूमिका निभाती पड़ती है जहां सीधा पुलिस का काम नहीं होता."