भोपाल: मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने और मॉनसून ट्रफ के कारण बारिश का दौर जारी है. टीकमगढ़, जबलपुर और बालाघाट समेत अन्य जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए राजधानी भोपाल समेत 15 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 25 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 'अगले 24 घंटे के बाद सिस्टम उत्तर प्रदेश की ओर चला जाएगा. जिससे बारिश में कमी आएगी.
इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी
पूर्वाेत्तर छत्तीसगढ़ और निकटवर्ती झारखंड पर डिप्रेशन पिछले 6 घंटों के दौरान 25 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ गया है. जो मंगलवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ और निकटवर्ती पूर्वाेत्तर मध्य प्रदेश में 23.7 उत्तर अक्षांश और देशांतर 82.7 पूर्व, अंबिकापुर से लगभग 80 किमी उत्तर-पश्चिम, सीधी से 120 किमी दक्षिण पूर्व, पेंड्रा रोड से 130 किमी उत्तर-पूर्व, डाल्टनगंज से 140 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और उमरिया से 190 किमी पूर्व के निकट केंद्रित है. जिससे अगले 24 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में उमरिया, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, डिंडोरी, पन्ना और सतना में हल्की से मध्यम बाढ़ की संभावना जताई गई है.
यहां पढ़ें... |