मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IAS ऑफिसर्स मीट में मोहन यादव, नौकरशाहों और राजनेताओं की लाइफ स्टाइल में क्या अंतर - BHOPAL IAS OFFICERS MEET 2024

भोपाल में मध्यप्रदेश के आईएएस ऑफिसर्स मीट 2025 शुरू, 22 दिसंबर तक परिवारों के सहित आईएएस अफसरों के कई कार्यक्रम.

Bhopal IAS Officers Meet 2024
आईएएस ऑफिसर्स मीट में सीएम मोहन यादव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 12 hours ago

भोपाल :राजधानी के आरसीपीवी नरोन्हा अकादमी में शुक्रवार को सीएम डॉ.मोहन यादव ने आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की सर्विस मीट का शुभारंभ किया. यह सर्विस मीट भोपाल में 22 दिसंबर तक चलेगी. सर्विस मीट के तहत होने जा रहे कार्यक्रम प्रशासन अकादमी, मिंटो हाल और अरेरा क्लब में आयोजित होंगे. इसमें नवनियुक्त, वर्तमान और पूर्व आईएएस अपने परिजनों के साथ शामिल हो रहे हैं. इसमें खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व फन गेम्स समेत अन्य आयोजन होंगे.

आप लोगों को ताकत मिली है, इसे जनहित में लगाएं

मुख्यमंत्री मोहन यादवने कहा "आप लोगों की अलग प्रकार की सर्विस है. आपको इस माध्यम से परमात्मा ने जो यश दिया है, आपके पास इसका अधिकतम उपयोग करने की ताकत है. आप लोगों के काम से कई लोगों के जीवन में बदलाव आता है. इससे आप लोगों को भी संतुष्टि मिलती है. कई कलेक्टर, कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी रहे हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. उनमें से कुछ सामने भी बैठे हैं. सीएम ने कहा कि आप लोगों के इस क्लब में अच्छी परंपरा है, जिसमें मुख्य सचिव के अलावा सेवानिवृत्त वाले लोग भी मेंबर बने रह सकते हैं. वहीं चीफ सेक्रेटरी भी रिटायर होने के बाद इस क्लब में शामिल हो सकते हैं, लेकिन हमारे यहां ये सिस्टम नहीं है."

मध्यप्रदेश के आएएस ऑफिसर्स मीट 2025 (ETV BHARAT)

आईएएस अधिकारियों के कारण देश मजबूत

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "कर्म तो सभी करते हैं, परमात्मा भाग्य देता है. आप लोगों को तो कर्म भी अच्छा रहा और भाग्य ने भी साथ दिया. आज देश और दुनिया में भारत की पहचान बनी है, ये आप लोगों के कारण ही हो पाया है. हमें तो यहां आने के लिए जनता से आर्शीवाद लेना पड़ता है. जनता ही हमारी परीक्षा लेती है."

आप लोगों की दक्षता के कारण ही हम शांतिदूत

सीएम ने कहा कि "आज विश्व में जिस प्रकार माहौल है. बंग्लादेश में क्या हो रहा है. लेकिन हमारे यहां आप लोगों की दक्षता के कारण ही शांति का माहौल है. एक आईएएस जब सर्विस में आता है तो हमको लगता है कि सिर्फ हम ही काम करते हैं. लेकिन जब उसे देखते हैं तो पता चलता है कि भले हम काम कर रहे हैं, लेकिन उसे अमलीजामा पहनाने का काम आप लोग ही कर रहे हैं. अभी मध्यप्रदेश विधानसभा में 8 विधेयक आ गए, 19 विभागों को समन्वयन कर आप लोगों ने उसे कानूनी अमलीजामा पहनाया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details