भोपाल :राजधानी के आरसीपीवी नरोन्हा अकादमी में शुक्रवार को सीएम डॉ.मोहन यादव ने आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की सर्विस मीट का शुभारंभ किया. यह सर्विस मीट भोपाल में 22 दिसंबर तक चलेगी. सर्विस मीट के तहत होने जा रहे कार्यक्रम प्रशासन अकादमी, मिंटो हाल और अरेरा क्लब में आयोजित होंगे. इसमें नवनियुक्त, वर्तमान और पूर्व आईएएस अपने परिजनों के साथ शामिल हो रहे हैं. इसमें खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व फन गेम्स समेत अन्य आयोजन होंगे.
आप लोगों को ताकत मिली है, इसे जनहित में लगाएं
मुख्यमंत्री मोहन यादवने कहा "आप लोगों की अलग प्रकार की सर्विस है. आपको इस माध्यम से परमात्मा ने जो यश दिया है, आपके पास इसका अधिकतम उपयोग करने की ताकत है. आप लोगों के काम से कई लोगों के जीवन में बदलाव आता है. इससे आप लोगों को भी संतुष्टि मिलती है. कई कलेक्टर, कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी रहे हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. उनमें से कुछ सामने भी बैठे हैं. सीएम ने कहा कि आप लोगों के इस क्लब में अच्छी परंपरा है, जिसमें मुख्य सचिव के अलावा सेवानिवृत्त वाले लोग भी मेंबर बने रह सकते हैं. वहीं चीफ सेक्रेटरी भी रिटायर होने के बाद इस क्लब में शामिल हो सकते हैं, लेकिन हमारे यहां ये सिस्टम नहीं है."