मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में आफत की बारिश, निचले इलाके जलमग्न, घरों में घुसा पानी - Bhopal heavy rain - BHOPAL HEAVY RAIN

प्रदेश में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज व रेड अलर्ट जारी किया था, वहीं राजधानी भोपाल में आफत की बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई निचले इलाकों में सड़के डूब गई हैं और पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया है.

BHOPAL FLOOD LIKE SITUATION
राजधानी भोपाल में आफत की बारिश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 1:03 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है. भोपाल में पिछले 24 घंटे से हो रही रुक-रुककर बारिश की वजह से लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भोपाल के कई निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है. कई जगहों पर लोगों के घरों में पानी भी भर गया है. राजधानी के इन निचले इलाकों के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

पुराने शहर में डूबे वाहन

राजधानी भोपाल में शहर के मुख्य मार्गों सहित कई निचले इलाकों में पानी भरने की वजह से सड़के डूब गई हैं. भोपाल के पुराने शहर के कुछ निचले इलाकों में इतना पानी भर गया है कि लोगों के वाहन तक पानी में डूब गए हैं. भोपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से भोपाल के बड़े तालाब पर स्थित भदभदा डैम और कलियासोत के गेट भी खोले गए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ रहा है. इसलिए लगातार जल निकासी भी की जा रही है.

Read more-

बालाघाट, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा समेत 31 जिलों में गिरेगी बिजली, झमाझम बारिश का रेड अलर्ट

सड़कों पर 3-4 फीट तक पानी

पुराने शहर के निचले इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी भरा हुआ है. करोंद के शिवनगर पारस धाम कॉलोनी में जल भराव होने से लोग अपने घरों में बंद हैं. देखना ये होगा कि भोपाल नगर निगम अब इस स्थिति से कैसे निपटता है. हालांकि, राहत की खबर ये है कि आने वाले दिनों में बारिश कीर रफ्तार में कुछ कमी देखी जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों में मध्यप्रदेश पर बना मॉनसून का ये स्ट्रॉन्ग सिस्टम कमजोर पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details