मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में बंदूक की नोक पर डकैती, शराब कारोबारी को बनाया बंधक और लूट ले गए लाखों रुपये - Bhopal Gunpoint Robbery - BHOPAL GUNPOINT ROBBERY

भोपाल के रचना टावर में हथियारबंद बदमाश बंदूक की नोक पर मकान में घुसे और शराब कारोबारी से 15 लाख लूटकर ले गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

BHOPAL GUNPOINT ROBBERY
भोपाल के रचान टावर में बंदूक की नोक पर डकैती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 7:38 PM IST

भोपाल: राजधानी के रचना नगर स्थित रचना टावर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. लुटेरे बंदूक की नोक पर मकान के अंदर घुसे और शराब कारोबारी से लाखों की लूट कर फरार हो गए. इस मामले की जानकारी मिलते ही गोविंदपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

हथियारबंद बदमाशों ने शराब कारोबारी से लूटे 15 लाख (ETV Bharat)

हथियारबंद बदमाशों ने लूटे 15 लाख

रचना टावर में ही कई विधायकों, सांसदों और पूर्व विधायकों के मकान हैं. वहीं, सीएम मोहन यादव का भी इसी सोसायटी में फ्लैट है. इसके बावजूद 2 हथियारबंद लुटेरे बंदूक की नोक पर मकान के अंदर घुसे और शराब कारोबारी के यहां से करीब 15 लाख रुपए को अंजाम देकर भाग गये. घटना के बाद से सोसायटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि जिस मकान में लूट हुई है उस मकान के मालिक पूर्व विधायक हैं, जिन्होंने मकान किराया पर दिया है.

ये भी पढ़ें:

राजगढ़ जिला अस्पताल में विचित्र चोर, मरीजों के मोबाइल फोन चुराने के लिए वार्ड में हो जाता है भर्ती

मुरैना में हथियारों से लैस हट्टे-कट्टे बदमाशों ने बिजनेसमैन के घर बोला धावा, लंबा माल कर दिया पार

सीसीटीवी में कैद आरोपियों की तलाश जारी

लूट के दौरान शराब कारोबारी संतोष साहू के ऑफिस में 4 कारोबारी मौजूद थे. भोपाल पुलिस डीसीपी जोन 2 श्रद्धा तिवारी ने बताया कि "इस पूरे मामले में बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. अब तक 10-12 लाख रुपए की लूट की बात सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details