मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के मंत्री गोविंद राजपूत तमतमाए, मीडिया के किस सवाल पर पूछा 'कौन बोला' - GOVIND RAJPUT ANGRY

भोपाल में मीडिया के सवालों पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भड़क गए. यह सवाल परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर था.

govind rajput angry
मीडिया के सवाल पर गुस्सा हुए गोविंद सिंह राजपूत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 17 hours ago

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत क्या बीजेपी में भीतर और बाहर से हो रहे हमलों से परेशान हैं. सवाल उनके उस रिएक्शन के बाद से उठा जो मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने दिया. असल में ग्वालियर पहुंचे मंत्री गोविंह सिंह राजपूत से परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के बारे में सवाल पूछा गया था. लेकिन मंत्री इतने झल्लाए कि उन्होंने पहले सवाल पूछने वाले को ही कड़क लहजे में पूछा, 'कौन बोला'. हालांकि फिर मंत्री संभल गए और उस मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश करने लगे.

मंत्री को गुस्सा क्यों आया, मीडिया से पूछा कौन बोला
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर पहले पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बिना नाम लिए निशाना साधा. उसके बाद कांग्रेस ने भी परिवहन विभाग में पूर्व आरक्षक रहे सौरभ शर्मा के मामले में भी तत्कालीन परिवहन मंत्री का हवाला देकर राजपूत पर ही निशाने साधे. ग्वालियर पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को पत्रकारों ने घेर लिया और उनसे पहला सवाल ही परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर किया.

मंत्री ने मीडिया से पूछा कौन बोला (ETV Bharat)

मीडियो ने मंत्री से पूछे सवाल
पहला सवाल मंत्री से किया गया कि, ''एक मंत्री पूरी पार्टी को खत्म किये दे रहा है, आप पर सीधा आरोप है.'' इस सवाल पर मंत्री राजपूत कुछ नहीं बोले. फिर मीडिया की तरफ से कहा गया कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि, ''परिवहन मंत्री रहते हुए गोविंद सिंह राजपूत ने सौरभ शर्मा को सपोर्ट किया. गोविंद सिंह राजपूत ने इसके जवाब में कहा कि जांच कर लो. फिर मीडिया से ही सवाल आया कि आपने सपोर्ट किया आप पर ये आरोप लग रहा है. इस पर पलटकर गोविंद सिंह राजपूत ने प्रश्न किया 'कौन बोला.''

ये जिस अंदाज में गोविंद सिंह राजपूत पलटे. वो तल्खी लिए हुए था. लेकिन फिर उन्होंने संभालते हुए कहा कि, ''श्रीमान जी किसी विभाग में लाखों कर्मचारी होते हैं किसने क्या किया ये जांच का प्रश्न है, मुझे इससे क्या लेना देना.''

परिवहन मंत्री रहे नेताओं से था क्या कोई कनेक्शन
सौरभ शर्मा जो कि परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक था. उसके पास से 52 किलो सोना 11 करोड़ नगदी और दो क्विंटल चांदी की सिल्लियां मिली हैं. बताया जाता है कि सौरभ शर्मा, भूपेन्द्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत के परिवहन मंत्री के कार्यकाल में ही आरक्षक के पद पर था.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details