मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के कर्मचारियों का समर वेकेशन प्लान बिगड़ा, सरकार ने छुट्टियों पर लगाया बैन - employees holidays ban in mp

MP Employees holidays Ban: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. मध्य प्रदेश में 4 चरणों में मतदान होगा. आचार संहिता लगने के बाद से सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी है. इमरजेंसी में ही कर्मचारियों को अवकाश दिया जाएगा.

MP Employees holidays Ban
सरकार ने छुट्टियों पर लगाया बैन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 11:17 AM IST

Updated : Mar 17, 2024, 1:52 PM IST

भोपाल। गर्मियों की छुट्टी में परिवार के साथ प्रदेश के बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे कर्मचारी अब छुट्टियां नहीं ले पाएंगे. लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता जारी होने के चलते कर्मचारियों के अवकाश पर भी रोक लगा दी गई है. किसी आपात स्थिति में ही कर्मचारियों को छुट्टी की अनुमति मिलेगी. मध्य प्रदेश में चार चरणों में वोट डाले जाने हैं, वोटो की गिनती 4 जून को होगी. कर्मचारी अधिकारी इसके बाद ही छुट्टियां ले सकेंगे. उधर राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यालय और संस्थान के लिए दीपावली सहित अलग-अलग त्योहारों को लेकर स्थानीय अवकाश घोषित किया है.

सरकार ने छुट्टियों पर लगाया बैन

कर्मचारियों-अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त

लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है और इसके साथ ही मध्य प्रदेश सहित पूरे देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है. मध्य प्रदेश में चार चरणों 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोट डाले जाएंगे. मतदान की गिनती 4 जून को होगी और इसी चुनाव के नतीजे आएंगे. चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही मध्य प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई है. अब बेहद आपात स्थिति में ही प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों को छुट्टी मिल सकेगी. इसके चलते गर्मियों की छुट्टियों में परिवार सहित प्रदेश के बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे कर्मचारियों अधिकारियों की प्लानिंग पर भी पानी फिर गया है.

गर्मियों में घूमने के लिए कर्मचारियों को मिल पाएंगे सिर्फ 10 दिन

दरअसल पिछले दिनों ही अधिकांश बच्चों की परीक्षाएं खत्म हुई है और 1 अप्रैल को स्कूल शुरू होंगे. आचार संहिता लागू होने के बाद अब इस बीच कर्मचारी शहर से बाहर नहीं जा पाएंगे. इसी तरह 15 में के बाद फिर स्कूलों की छुट्टियां शुरू होगी लेकिन 4 जून तक चुनाव प्रक्रिया जारी रहेगी. 15 जून से फिर स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान शुरू हो जाएंगे. अधिकारी कर्मचारियों को 5 जून से सिर्फ 15 जून के बीच का 10 दिन का समय ही मिल पाएगा, लेकिन इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारियों को छुट्टी मिलना भी मुश्किल होगा.

चार स्थानीय अवकाश घोषित किए गए

  1. उधर राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए सितंबर से दिसंबर के बीच चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक कर्मचारियों को 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी की छुट्टी मिलेगी. यह छुट्टी मंगलवार के दिन मिलेगी यानी कर्मचारी यदि सोमवार को भी छुट्टी लेंगे तो उन्हें एक साथ चार छुट्टियां का लाभ मिल सकेगा. क्योंकि शनिवार और रविवार को अवकाश होता ही है.
  2. राज्य सरकार ने 11 अक्टूबर 2024 को दशहरा को लेकर भी स्थानीय अवकाश घोषित किया है. इस तरह कर्मचारियों को शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलाकर लगातार तीन दिन की छुट्टियां मिलेगी.
  3. इसी तरह 1 नवंबर 2024 को दीपावली के दूसरे दिन भी छुट्टी मिल सकेगी. 1 नवंबर को शुक्रवार है और इसके एक दिन पहले दीपावली की भी छुट्टी होगी. इस तरह गुरुवार से लेकर रविवार तक कर्मचारियों को एक साथ चार दिनों की छुट्टी मिलेगी.
  4. अगर 3 दिसंबर 2024 को भोपाल गैस त्रासदी दिवस की भी छुट्टी मिलेगी. हालांकि यह अवकाश सिर्फ भोपाल शहर के कर्मचारियों अधिकारियों के लिए होगा.
  5. मंगलवार को अवकाश होने की वजह से कर्मचारी यदि सोमवार को अवकाश लेंगे तब भी उन्हें एक साथ चार दिन की छुट्टियों का लाभ मिलेगा.

Also Read:

मध्यप्रदेश में पंचायत सचिवों को सरकार देने जा रही बड़ा हॉलीडे गिफ्ट, देखें- छुट्टियां का ब्यौरा

बुजुर्गों को भरनी होगी चॉइस, अगर चुना घर का विकल्प तो मतदान केंद्र पर 'नो एंट्री', ग्वालियर में ऐसी है चुनावी व्यवस्थाएं

चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू, मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को कैसे मिलेगा 1250 और गैस सब्सिडी,जानें

अप्रैल में सबसे ज्यादा नुकसान

गौरतलब है कि इस साल प्रदेश की सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों को 131 दिन की छुट्टियों का लाभ मिल रहा है. हालांकि कर्मचारियों को छुट्टियों को लेकर सबसे ज्यादा नुकसान अप्रैल माह में होगा, क्योंकि अप्रैल माह में 6 से 21 अप्रैल तक यानी 16 दिन में 9 दिन का अवकाश मिल रहा था. लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कर्मचारी इन छुट्टियों का भरपूर लाभ नहीं उठा पाएंगे.

Last Updated : Mar 17, 2024, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details