भोपाल।देश में सन 1952 से लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई, तब से भोपाल की कंचन देवी जैन मतदान कर रही हैं. इस बीच उन्होंने मतदान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. चाहे लोकसभा, विधानसभा चुनाव हो या नगरीय निकाय. इन्होंने सभी चुनावों में अपनी भागीदारी निभाई. साथ ही अपने परिवार और आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही भोपाल के अरेरा कॉलोनी निवासी 94 वर्षीय शंभुदयाल गुरु ने भी लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान किया. वोट देने के बाद शंभुदयाल गुरु बताते हैं कि वे पहले आम चुनाव 1957 से लगातार मतदान कर रहे हैं.
वोटिंग की हाफ सेंचुरी भी कर चुकी पूरी
शक्ति नगर निवासी कंचन देवी वर्ष 1952 से मतदान कर रही हैं. इस बार 18वीं लोकसभा के लिए वोटिंग हो रही हैं. वहीं अब तक एमपी में 17 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इसी तरह 15 से अधिक बार नगर निगम के चुनाव हुए. कुल मिलाकर कंचन देवी अब तक 50 से अधिक बार मतदान कर चुकी हैं. वर्तमान में उनकी उम्र 100 वर्ष है और इस उम्र तक पहुंचने में उन्होंने वोटिंग की हाफ सेंचुरी भी पूरी कर ली है.
94 वर्षीय गुरु ने डाला वोट
अरेरा कालोनी निवासी 94 वर्षीय शंभू दयाल गुरु ने भी 18वीं लोकसभा के लिए वोट डाला. गुरु 1957 के आम चुनाव से मतदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 1956 में जब भोपाल राजधानी बनी, तब वो नागपुर से यहां आए थे. भोपाल में वो जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के साथ कई पदों पर अपनी सेवाएं दी. उन्होंने उन्होंने भोपाल को बनते, बसते और विस्तार होते देखा है. वो यहां की हर राजनीतिक और सामाजिक घटना के साक्षी हैं. बता दें कि गुरु जाने माने इतिहासकार भी हैं.