मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुबबूल की फलियों से बनाईं अद्भुत कलाकृतियां, भोपाल की दुर्गा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज - bhopal artist durga unhale - BHOPAL ARTIST DURGA UNHALE

सुबबूल के पेड़ और इस पर लगने वाली फलियों को सामान्यतः उपयोगी नहीं माना जाता, लेकिन भोपाल की कलाकार दुर्गा उन्हाले ने इन फलियों से ऐसी अद्भुत कलाकृतियां बनाई हैं कि इसे देखेंगे तो दंग रह जाएंगे. इसी कला की बदौलत दुर्गा उन्हाले का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

durga unhale Amazing artefacts
भोपाल की दुर्गा का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 1:28 PM IST

भोपाल।देश में भोपाल की दुर्गा उन्हाले इकलौती कलाकार हैं, जिन्होंने सुबबूल की फलियों से 500 से ज्यादा आकर्षक कलाकृतियां बनाई हैं. उनके इस यूनिक आर्ट के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. कलाकार दुर्गा उन्हाले बताती हैं "बचपन से ही कलाकृतियों का शौक था. शादी होकर भोपाल आई तो बीएचईएल के क्वार्टर में रहने लगे. इसके आसपास सुबबूल के बड़ी संख्या में पेड़ लगे थे. इसकी फली के दोनों तरफ अलग-अलग रंग को उन्होंने देखे."

सुबबूल की फलियों से बनाईं सुंदर आकृति
सुबबूल की फलियों से बनाईं अद्भुत कलाकृतियां

सुबबूल की फलियों को देखकर कैसे आया विचार

दुर्गा बताती हैं "सुबबूल की फली को उन्होंने अलग-अलग तरह से मोड़कर देखा. इसके बाद विचार आया कि इन्हें डार्क और लाइट शेड का उपयोग कर इससे कुछ बनाया जा सकता है. फिर इससे कलाकृतियां बनाने की शुरूआत की और करीब 5 साल की मेहनत के बाद कलाकृतियां बनाने में फिनिशिंग आ पाई. शुरूआत में बनाई गई कलाकृतियों को लोगों ने सराहा तो उत्साह बढ़ता गया. इसके बाद इन पेड़ों की फलियों से पहले छोटी-छोटी कलाकृतियां बनाईं और फिर बड़े आकार की."

सुबबूल की फलियों से अद्भुत कलाकृतियां
सुबबूल की फलियों से कलाकारी

ALSO READ:

इंदौर के पित्रेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में बनी विशाल रंगोली पोट्रेट, श्रीराम,हनुमान को है समर्पित

रीवा की बेटी ने सेनेटरी पैड और दवाओं से बनाई दिल जीत लेने वाली कलाकृति

दुर्गा अब तक 500 कलाकृतियां बना चुकी हैं
सुबबूल के पेड़ की फलियों

दुर्गा बताती हैं "इन फलियों से कलाकृतियां बनाना आसान काम नहीं है. यदि एक दिन में 5 से 6 घंटे काम किया जाए तो एक कलाकृति बनाने में कम से कम 3 माह का समय लग जाता है. इसके लिए काम की फलियों को सिलेक्ट करना और इसके बाद इन्हें पानी में भिगोकर आकार देना होता है, क्योंकि सूखने पर ये टूट जाती हैं. वह अब तक वे 500 से ज्यादा कलाकृतियां बना चुकी हैं. घर के एक कमरे में यह कलाकृतियां ही भरी हुई हैं. वे इसकी प्रदर्शनी भी लगा चुकी हैं, जिसमें देखने आने वाले लोगों द्वारा खूब सराहा गया. उनके इस यूनिक कलाकृतियों के लिए उनका नाम हाल ही में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details