भोपाल।राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक थम नहीं रहा है. बुधवार को फिर से एक आवारा कुत्ते ने दो बच्चों सहित एक युवक पर हमला कर दिया. हमले में एक बच्चा और एक बच्ची बुरी तरह से घायल हो गए. युवक के पैरों में भी कुत्ते ने काट लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो जहांगीराबाद इलाके का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ गली से निकल रही है, तभी सामने आ रहा कुत्ता बच्चे पर हमला कर देता है.
बच्चों पर लपका कुत्ता
घटना राजधानी भोपाल के वार्ड 42 जहांगीराबाद की है, जहां अपनी मां के साथ जा रहे दो बच्चों पर आवारा कुत्ता लपक गया और उसने एक बच्चे को जमीन पर पटक लिया, दूसरी तरफ से आ रही एक बच्ची को भी निशाना बनाया. घटना में मासूम बच्चे को कुत्ते ने लहूलुहान कर दिया. आवारा कुत्ते के आतंक की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इससे पहले भी राजधानी भोपाल में कुत्ते बच्चों को अपना निशाना बना चुके हैं.
Also Read: |