भोपाल:राजधानी में रविवार को दिव्यांग बच्चों के लिए विंटर गेम्स आयोजित किए गए. इस आयोजन में मध्य प्रदेश के करीब डेढ़ हजार दिव्यांग बच्चे शामिल हुए. विंटर गेम्स का आयोजन भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हुआ. दिव्यांग बच्चों के इस समागम में एशियाई दिव्यांग खेलों में भाग लेने वाले कई प्रतिभागी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने कहा कि विंटर गेम्स मानवता का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. यहां आकर लगता है कि हम किसी तीर्थ में आए हैं. यह दिव्यांग नहीं बल्कि विशेष है. इनमें सामान्य लोगों से कुछ ज्यादा होता है, इसलिए हम इन्हें विशेष कहेंगे.
दिव्यांग बच्चों का खेल समागम
भोपाल में दिव्यांग बच्चों का खेल समागम विंटर गेम्स का आयोजन टी टी नगर स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम में 32 संस्थाओं के विभिन्न श्रेणी के लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा बच्चे शामिल हुए. भोपाल के अलावा कई जिलों की संस्थाओं के बच्चों ने भाग लिया. इस मौके पर स्पेशल ओलंपिक मापदंड के अनुसार दौड़, रिले दौड़, हिट द बाल, कैरम, पावर ऑफ रिस्ट, व्हील चेयर, चित्रकला, रेस जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.
विंटर गेम्स में शामिल हुए एशियाई खिलाड़ी (ETV Bharat) लोगों ने की बच्चों की जमकर सराहना
दिव्यांग बच्चों के खेल कार्यक्रम को देखकर वहां मौजूद लोगों ने उनकी प्रतिभा को देखकर जमकर सराहना की. दरअसल राजधानी भोपाल के मिड सिटी रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रदेश भर के दिव्यांग बच्चों की प्रदर्शन को देखकर सभी आश्चर्यचकित रहे. इसके साथ ही कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे खिलाड़ी भी शामिल हुए.
दिव्यांग बच्चों के लिए विंटर गेम्स का आयोजन (ETV Bharat) 'बच्चों को प्रोत्साहन देना सामाजिक न्याय का काम'
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय विभाग सोनाली वायगणकर ने कहा कि "रोटरी क्लब विंटर गेम्स के माध्यम से वास्तव में समाज के दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन देकर सामाजिक न्याय का कार्य किया जा रहा है." उद्योगपति दिलीप बिल्डकॉन ने कहा कि "विंटर गेम्स में आकर ऐसा लगता है कि हम जैसे मानवता का कोई बड़ा तीर्थ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 22 साल से कभी ऐसा मौका नहीं आया जब मैं इस कार्यक्रम में शामिल न हुआ हूं. आगे भी मैं अपनी पूर्ण सहभागिता इस कार्यक्रम में रखूंगा." उन्होंने मिड टाउन भोपाल के सभी साथियों को इन विशेष बच्चों के कार्यक्रम आयोजन की बधाई दी.