भोपाल।मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व एक महिला अधिकारी के बीच फर्जी वॉट्सऐप चैट को वायरल करने वाले एक युवक को भोपाल क्राइम ब्रांच ने इंदौर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने कारोबारी मालिक के कहने पर यह फर्जी चैट वायरल की. आरोपी के मालिक की तलाश पुलिस कर रही है. फिलहाल आरोपी का मालिक फरार है. पुलिस का कहना है कि कारोबारी के पकड़े जाने के बाद साफ हो सकेगा कि उसने फर्जी चैट के स्क्रीनशॉट वायरल क्यों करवाए.
महिला अधिकारी की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस
भोपाल क्राइम ब्रांच के सहायक आयुक्त शैलेंद्र चौहान ने बताया " महिला अधिकारी द्वारा थाना क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई कि उनके व एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के मध्य असत्य, मनगढंत एवं काल्पनिक आपत्तिजनक चैट का स्क्रीन शॉट उन्हें बदनाम करने के मकसद से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रसारित किया जा रहा है. इससे अत्यधिक बदनामी एवं मानहानि तथा मानसिक वेदना हो रही है. जिसे रोका जाना आवश्यक है."