भोपाल:राजधानी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक अकाउंट खुलवाता था. गिरोह ने 1800 बैंक अकाउंट खुलवाकर उन अकाउंटों को 1.80 करोड़ रुपए में बेचने वाले बिहार के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. गिरोह के 7 आरोपी हनुमानगंज इलाके में एक फ्लैट में कॉल सेंटर चला रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 'उन्होंने इंदौर, भोपाल, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद में रहकर फर्जी दस्तावेज बनाए हैं. वे एक फर्जी अकाउंट 10 हजार रुपए में बेचते थे. इस मामले में बैंक और डाक कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा
इस मामले का खुलासा करते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया, "भोपाल के हनुमानगंज थाने को एक सूचना मिली थी कि इब्राहिमगंज के एक फ्लैट में चल रहे कॉल सेंटर में कुछ संदिग्ध गतिविधि चल रही है. इसके बाद पुलिस ने वहां पर दबिश दी. आरोपी पिछले एक महीने से यहां रह रहे थे. पुलिस को मौके से बड़ी संख्या में एडिट कर तैयार किए गए फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं."
12वीं तक पढ़ें हैं आरोपी
भोपाल पुलिस कमिश्नर ने बताया, "आरोपियों ने इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाते खुलवाने और सिम खरीदने की योजना बनाई थी. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर साइबर जालसाज इन अकाउंट का इस्तेमाल ठगी के लिए करते थे. आरोपियों द्वारा बेचे गए फर्जी अकाउंट से करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन के प्रमाण भी मिले है. आरोपी किसी भी शहर में 2 महीने से ज्यादा नहीं रहते थे. पकड़े गए सभी आरोपी 12वीं तक पढ़े हैं. पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है."