भोपाल: कांग्रेस पार्टी ने अब युवाओं को जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है. युवाओं तक आसानी से पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया की जिम्मेदारी युवाओं को ही सौंपी जा रही है. शनिवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया विभाग में करीब आधा दर्जन युवा नेताओं की नई नियुक्ति की है. इसका साफ संदेश है कि अब कांग्रेस, युवाओं को अपने अभियान से जोड़ने जा रही है. इसीलिए युवा नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
विधायक नितेंद्र सिंह राठौर को बनाया चेयरपर्सन
मध्य प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग में शनिवार को बदलाव किया गया है. युवा विधायक नितेंद्र सिंह राठौर को सोशल मीडिया विभाग का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया. इसके साथ ही अब्बास हफीज, चंचल व्यास, अभिनव बारोलिया, अससुद्दीन और अपूर्व भरद्वाज को सोशल मीडिया विभाग में कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश में कांग्रेस सोशल मीडिया की कमान संभाल रहे अभय तिवारी को पदोन्नत करते हुए एआईसीसी सोशल मीडिया डिपार्टमेंट में कोऑर्डिनेटर बनाया है.
युवाओं को कमान मिलने से होंगे ये बदलाव
बता दें कि मध्यप्रदेश में करीब 7 करोड़ स्मार्ट फोन यूजर्स हैं. कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए इन स्मार्ट फोन यूजर्स तक पहुंचना चाह रही है. एमपी में व्यापम, नीट, नर्सिंग और पटवारी समेत कई ऐसे घोटाले हैं, जो सीधे युवाओं को प्रभावित करते हैं. कांग्रेस अब इन युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए सत्तापक्ष के अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाना चाहती है. नए लोगों को सोशल मीडिया की कमान सौंपने से सरकार के खिलाफ युवाओं में अंडर करंट पैदा होगा.