भोपाल।राजधानी भोपाल एक वाहन चालक ने वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी को कार के बोनट पर चढ़ा लिया. साथ ही मौके से काफी दूर तक उसे ले गया. दरसअल भोपाल के पिपलानी पेट्रोल पंप चौराहे पर शुक्रवार शाम रेड सिग्नल जंप कर भागने का प्रयास कर रही कार को सिपाही ने रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने से आरक्षक कार के बोनट पर गिर गया तो कार चालक ने करीब 500 मीटर तक कार दौड़ा दी. उसके साथ ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले और राहगीरों ने पीछा किया तो उसने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
कार चालक ने आरक्षक को मारी टक्कर
राजधानी भोपाल के पिपलानी थाने के थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि ''लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिपलानी तिराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था. जहां पर ट्रैफिक पुलिस के एएसआई और दो सिपाही चेकिंग कर रहे थे. शाम को करीब सवा छह बजे काले रंग की एक कार पिपलानी से रत्नागिरी की तरफ जा रही थी. उस कार पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी. पुलिस को देखकर चालक ने रेड सिग्नल जंप कर भागने का प्रयास किया. यह देख आरक्षक राहुल जायसवाल ने उसे रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार रोकने के बजाए राहुल जायसवाल को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से राहुल कार की बोनट के ऊपर गिर गया.
बोनट पर 500 मीटर तक घुमाया
इसके बाद भी चालक ने कार रोकने की बजाय तेजी से कार को रायसेन रोड की तरफ ले जाने का प्रयास किया. साथ में ड्यूटी कर रहे हैं पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल से चालक का पीछा किया. मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग ने भी कार चालक को रोकने की कोशिश की, पर उसने उन्हें भी टक्कर मार दी. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने लगभग 500 से 600 मीटर दूर जाकर कार को रुकवाया और राहुल को कार के नीचे उतारा. इस पूरे मामले में राहुल जायसवाल को चोट आई है.
Also Read: |