भोपाल: दिग्विजय सिंह का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ दिया गया बयान अब तूल पकड़ लिया है. इस पूरे मामले में भाजपा अब दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए भोपाल क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंच गई है और आवेदन देकर इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.
क्राइम ब्रांच को दी लिखित शिकायत
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के एक बयान को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में जिला भाजपा ने भोपाल क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत कर प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है. भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने आवेदन में कहा है कि "भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के लिए बोले गये शब्द स्तर हीन और अपशब्दों की श्रेणी में आते हैं. दिग्विजय सिंह द्वारा जानबूझ कर ऐसे शब्द बोले गए हैं. जिससे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा की छवि धूमिल हो."
ये भी पढ़ें: |