मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे भोपाल, क्राइम ब्रांच को सौंपा आवेदन, जानें क्या है वजह - Bhopal BJP Workers AT Crime Branch - BHOPAL BJP WORKERS AT CRIME BRANCH

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के एक बयान को लेकर भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भोपाल क्राइम ब्रांच पहुंचे. इसको लेकर क्राइम ब्रांच को एक आवेदन दिया और दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

BHOPAL BJP WORKERS AT CRIME BRANCH
दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता क्राइम ब्रांच पहुंचे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 2:08 PM IST

भोपाल: दिग्विजय सिंह का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ दिया गया बयान अब तूल पकड़ लिया है. इस पूरे मामले में भाजपा अब दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए भोपाल क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंच गई है और आवेदन देकर इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने क्राइम ब्रांच से दिग्विजय सिंह पर कार्वाई की मांग की (ETV Bharat)

क्राइम ब्रांच को दी लिखित शिकायत

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के एक बयान को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में जिला भाजपा ने भोपाल क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत कर प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है. भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने आवेदन में कहा है कि "भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के लिए बोले गये शब्द स्तर हीन और अपशब्दों की श्रेणी में आते हैं. दिग्विजय सिंह द्वारा जानबूझ कर ऐसे शब्द बोले गए हैं. जिससे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा की छवि धूमिल हो."

ये भी पढ़ें:

'तो पंजाब भी बांग्लादेश बन जाता'...कंगना रनौत के बयान से भड़के मध्य प्रदेश के किसान, सांसद के खिलाफ उठाया यह कदम

बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं ने फैलाई अराजकता, कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस पर बोले वीडी शर्मा

क्राइम ब्रांच ने उच्च अधिकारियों से बात करने का दिया आश्वासन

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि "वे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों का हक छीनने का प्रयास कर रहे हैं." इस मौके पर जिला महामंत्री रविंद्र यति, अनिल अग्रवाल, राहुल राजपूत, इंद्रजीत सिंह, आर के सिंह बाधेल, राजेश सिंह, अजय पाटीदार और जिले के पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं, क्राइम ब्रांच एसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बतााय कि "हमने इस मामले में आवेदन ले लिया है, आगे इसको लेकर उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details