भोपाल :चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन कार्यभार संभालने के दौरान तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. विभाग की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद मुख्य सचिव ने सभी बड़े अधिकारियों की मंत्रालय में विशेष बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि वे विभागीय स्तर पर बड़े फैसले ले सकते हैं.
केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे
1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन इससे पहले कई जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं. वे प्रधानमंत्री कार्यालय में भी ज्वॉइंट सेक्रेटरी का जिम्मा संभाल चुके हैं. अनुराग जैन ने केन्द्र में बेहतरीन कार्यप्रणाली से शानदार छाप छोड़ी है. प्रधानमंत्री जनमन योजना के सफल क्रियान्वयन का श्रेय अनुराग जैन को ही जाता है. उनकी बेहतरीन प्रशासनिक कार्यकुशलता के लिए उन्हें 2023 में प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया जा चुका है.
एसीएस राजेश राजौरा ने किया स्वागत
अनुराग जैन मुख्य सचिव बनाए जाने के पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्यरत थे. मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद अनुराग जैन ने नवरात्र के पहले दिन मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाला. मुख्यमंत्री कार्यालय में एसीएस राजेश राजौरा ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. मुख्य सचिव की रेस में राजौरा का नाम जोरशोर से चल रहा था.