मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुर्सी पर बैठते ही अधिकारी तलब, अनुराग जैन दिल्ली नहीं एमपी में करेंगे फेरबदल - Mp Chief Secretary Takes Charge - MP CHIEF SECRETARY TAKES CHARGE

मध्यप्रदेश के नए प्रशासनिक मुखिया अनुराग जैन ने भोपाल आकर प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लिया है. अनुराग जैन मध्यप्रदेश के 35वें मुख्य सचिव हैं. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन के मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश 30 सितंबर को निकल गया था, हालांकि पितृ पक्ष के चलते उन्होंने बाद में कार्यभार संभाला है.

MP CHIEF SECRETARY ANURAG JAIN
मंत्रालय में चार्ज लेते मुख्य सचिव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 12:38 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 12:57 PM IST

भोपाल :चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन कार्यभार संभालने के दौरान तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. विभाग की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद मुख्य सचिव ने सभी बड़े अधिकारियों की मंत्रालय में विशेष बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि वे विभागीय स्तर पर बड़े फैसले ले सकते हैं.

केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे

1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन इससे पहले कई जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं. वे प्रधानमंत्री कार्यालय में भी ज्वॉइंट सेक्रेटरी का जिम्मा संभाल चुके हैं. अनुराग जैन ने केन्द्र में बेहतरीन कार्यप्रणाली से शानदार छाप छोड़ी है. प्रधानमंत्री जनमन योजना के सफल क्रियान्वयन का श्रेय अनुराग जैन को ही जाता है. उनकी बेहतरीन प्रशासनिक कार्यकुशलता के लिए उन्हें 2023 में प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया जा चुका है.

चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन (Etv Bharat)

एसीएस राजेश राजौरा ने किया स्वागत

अनुराग जैन मुख्य सचिव बनाए जाने के पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्यरत थे. मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद अनुराग जैन ने नवरात्र के पहले दिन मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाला. मुख्यमंत्री कार्यालय में एसीएस राजेश राजौरा ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. मुख्य सचिव की रेस में राजौरा का नाम जोरशोर से चल रहा था.

Read more -

मोहन यादव को क्यूं भाए अनुराग, मुख्य सचिव बने IAS के पास है कौन सी जादू की छड़ी

मध्यप्रदेश को मिलेगा फायदा

अनुराग जैन को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाए जाने से केन्द्र सरकार से समन्वय बेहतर होगा. अनुराग जैन के केन्द्र में कई विभागों में काम करने से मध्यप्रदेश को इसका फायदा मिलेगा. मुख्य सचिव के रूप् में अब वे केन्द्र के सामने मजबूती से अपनी बात रख सकेंगे. अनुराग जैन पहले भी अलग-अलग मंत्रालयों के बीच समन्वय का काम संभाल चुके हैं. अनुराग जैन 1986 में आईआईटी खडकपुर से बीटेक हैं और वे आईआईटी के मेरिट होल्डर रहे हैं.

Last Updated : Oct 3, 2024, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details