भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगर निगम भोपाल लगातार आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसके बाद भी घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं. ताजा मामला सोमवार शाम का है जहां एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया. कुत्ते के हमले से मासूम बुरी तरह से घायल हो चुका है.
12 साल के बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जहांगीराबाद की अफजल कॉलोनी की है. यहां रहने वाले एक 12 साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला किया है. जिसमें मासूम को गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद परिजन बच्चे को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे और उसका इलाज कराया. बता दें कि कुत्ते ने बच्चे के दोनों हाथों और पीठ पर काट लिया है. भोपाल नगर निगम के तमाम प्रयासों के बाद भी कुत्तों के बच्चों के काटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे मामले राजधानी में इन दिनों बढ़ते जा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही जहांगीराबाद के बाजार क्षेत्र में एक कुत्ते ने दो बच्चियों को काट लिया था, जिससे बच्चियां घायल हो गई थीं.