भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शासकीय स्कूल की प्राचार्य ने जिंदादिली की अनूठी मिसाल पेश की है. उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में जीते हुए 25 लाख रूपये से अपने शासकीय स्कूल में रोबोटिक्स लैब बनावा दिया. इस लैब से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री उदय राव प्रताप सिंह ने जहांगीराबाद स्थित स्कूल पहुंचकर इस लैब का शुभारंभ किया और दो शिक्षकों को सम्मानित भी किया.
कौन बनेगा करोड़पति शो में जीता था 25 लाख
भोपाल के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद में बतौर प्रिंसिपल सेवा देने वाली डॉ. उषा खरे ने चार साल पहले 2020 में 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के कर्मवीर एपिसोड में 25 लाख रुपए जीता था. उषा खरे ने जिंदादिली की मिसाल पेश करते हुए जीते हुए पैसों से भोपाल स्थित अपने शासकीय विद्यालय में रोबोटिक्स लैब बनवा दिया है. एमपी सरकार में शिक्षा मंत्री उदय राव प्रताप ने जहांगीराबाद स्थित स्कूल पहुंचकर रोबोटिक्स लैब का शुभारंभ किया. प्रिंसिपल उषा खरे के इस कदम से यह सरकारी स्कूल हाईटेक स्कूलों में शामिल हो गया है.
छात्राओं ने प्रजेंटेशन भी दिया
रोबोटिक्स लैब के उद्घाटन के दौरान स्कूल की छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए गए रोबोट और एआई माडलों का भी प्रदर्शन किया. साथ ही थ्रीडी प्रिंटिंग मशीन की मदद से वस्तुओं को बनाने का प्रजेंटेशन दिया. इस दौरान एक छात्रा ने बताया कि, 'उसने एक सेंसर बनाया है, जो नेत्रहीनों के लिए काफी फायदेमंद होगा. जब कोई भी नेत्रहीन इस डिवाइस को अपने पैर में पहन लेगा तो सड़क में कोई व्यवधान आने पर इसमें बीप बजने लगेगी. जिससे उसे पता चल जाएगा कि आगे पैर नहीं रखना है.' शिक्षा मंत्री ने उषा खरे के काल को स्वर्णिम काल बताते हुए उन्हें बधाई दी. इसके अलावा देशमुख द्विवेदी और धीरज टिक्कस को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया. साथ ही छात्र संघ चुनाव में नव निर्वाचित छात्राओं को शिक्षा मंत्री ने शपथ दिलाई.