भोपाल:मध्य प्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. सीनियर आईपीएस अधिकारी जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त का एडीजी बनाया गया है. जबकि मौजूदा लोकायुक्त एडीजी योगेश चौधरी की सामान्य प्रशासन विभाग से सेवाएं वापस लेते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय में प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 15 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में लेडी सिंघम के नाम से फेमस हुई यंग आईपीएस अनु बेनीवाल का भी नाम है. फिलहाल वे परिवीक्षा अवधि में हैं और अब उन्हें धार जिले के मनावर का एसडीओपी बनाया गया है.
इन अधिकारियों के हुए तबादले
मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी की गई तबादला सूची में प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं. इसमें 1995 बैच के आईपीएस ऑफिसर और फिलहाल इंटेलीजेंस एडीजी जयदीप प्रसाद की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपी गई हैं. उन्हें लोकायुक्त संगठन विशेष पुलिस स्थापना में एडीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- लोकायुक्त संगठन विशेष पुलिस स्थापना में मौजूद एडीजी 1996 बैच के आईपीएस योगेश चौधरी की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय में प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ,उन्हें एडीजी प्रबंध बनाया गया है.
- नगरीय पुलिस भोपाल जोन 2 में पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी को मुख्यालय में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.
- नगरीय पुलिस भोपाल में पुलिस उपायुक्त सुरक्षा संजय कुमार अग्रवाल को पुलिस उपायुक्त जोन 2 नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया.
- जबलपुर में एएसपी सोनाक्षी सक्सेना का कद बढ़ा है. उन्हें पुलिस उपायुक्त सुरक्षा, नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया है।.
- आनंद कलादगी को बैरसिया एसडीओपी से अब जबलपुर में एएसपी बनाकर भेजा गया है.
- 2022 के आईपीएस ओमप्रकाश को रीवा सहायक पुलिस अधीक्षक से रीवा में एसडीओपी बनाया गया है.
- 2022 बैच के आईपीएस सर्वप्रिय सिन्हा को भोपाल में सहायक पुलिस अधीक्षक से बैरासिया भोपाल का एसडीओपी बनाया गया है.
- 2022 के आईपीएस राहुल देशमुख को उज्जैन सहायक पुलिस अधीक्षक से उज्जैन का एसडीओपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: |