मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

ETV Bharat / state

रौबदार लेडी सिंघम अनु की धार में धारदार एंट्री, 15 IPS ऑफिसर्स के ट्रांसफर लिस्ट में नाम देख स्वागत की तैयारी - IPS Officers Transfer List

मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. कई सीनियर अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. इस सूची में लेडी सिंघम के नाम से फेमस आईपीएस अनु बेनीवाल का नाम भी शामिल है.

MP IPS OFFICERS TRANSFER LIST
15 आईपीएस की तबादला सूची जारी (ETV Bharat)

भोपाल:मध्य प्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. सीनियर आईपीएस अधिकारी जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त का एडीजी बनाया गया है. जबकि मौजूदा लोकायुक्त एडीजी योगेश चौधरी की सामान्य प्रशासन विभाग से सेवाएं वापस लेते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय में प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 15 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में लेडी सिंघम के नाम से फेमस हुई यंग आईपीएस अनु बेनीवाल का भी नाम है. फिलहाल वे परिवीक्षा अवधि में हैं और अब उन्हें धार जिले के मनावर का एसडीओपी बनाया गया है.

इन अधिकारियों के हुए तबादले

मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी की गई तबादला सूची में प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं. इसमें 1995 बैच के आईपीएस ऑफिसर और फिलहाल इंटेलीजेंस एडीजी जयदीप प्रसाद की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपी गई हैं. उन्हें लोकायुक्त संगठन विशेष पुलिस स्थापना में एडीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची (ETV Bharat)
15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले (ETV Bharat)
  • लोकायुक्त संगठन विशेष पुलिस स्थापना में मौजूद एडीजी 1996 बैच के आईपीएस योगेश चौधरी की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय में प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ,उन्हें एडीजी प्रबंध बनाया गया है.
  • नगरीय पुलिस भोपाल जोन 2 में पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी को मुख्यालय में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.
  • नगरीय पुलिस भोपाल में पुलिस उपायुक्त सुरक्षा संजय कुमार अग्रवाल को पुलिस उपायुक्त जोन 2 नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया.
  • जबलपुर में एएसपी सोनाक्षी सक्सेना का कद बढ़ा है. उन्हें पुलिस उपायुक्त सुरक्षा, नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया है।.
  • आनंद कलादगी को बैरसिया एसडीओपी से अब जबलपुर में एएसपी बनाकर भेजा गया है.
  • 2022 के आईपीएस ओमप्रकाश को रीवा सहायक पुलिस अधीक्षक से रीवा में एसडीओपी बनाया गया है.
  • 2022 बैच के आईपीएस सर्वप्रिय सिन्हा को भोपाल में सहायक पुलिस अधीक्षक से बैरासिया भोपाल का एसडीओपी बनाया गया है.
  • 2022 के आईपीएस राहुल देशमुख को उज्जैन सहायक पुलिस अधीक्षक से उज्जैन का एसडीओपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:

मोहन सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, देर रात 47 अधिकारियों का ट्रांसफर, इन IAS को मिली पहली बार कलेक्टरी

एमपी के 5 IAS और 10 IPS के तबादले, गृह विभाग ने देर शाम जारी किए आदेश

लेडी सिंघम का भी हुआ तबादला

तबादला सूची में 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल का भी नाम है. उन्हें ग्वालियर से धार भेजा गया है. धार के मनावर में उन्हें एसडीओपी बनाया गया है. ग्वालियर में रहते हुए अनु बेनीवाल ने तेज तरार अधिकारी की छवि बनाई है. पिछले दिनों वे तब चर्चाओं में आई थीं जब सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि आईपीएस अफसर अनु बेनीवाल के पिता संजय बेनीवाल भी आईपीएस हैं और उन्होंने ईडब्ल्यूएस कोटे का फायदा उठाया है. इसके बाद अनु बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर अपने आईपीएस बनने के संघर्ष की कहानी बताई थी.

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details