अमलेश्वर नगरपालिका को मिली बड़ी सौगात, डेढ़ करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन - Durg MP Vijay Baghel - DURG MP VIJAY BAGHEL
BHOOMIPUJAN OF DEVELOPMENT WORKS दुर्ग सांसद विजय बघेल ने अमलेश्वर नगरपालिका के विकास को गति देने के लिए 30 कार्यों का भूमि पूजन किया. इस दौरान विजय बघेल ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला भी बोला.
अमलेश्वर नगर पालिका को मिली सौगात (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग :दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने दुर्ग जिले के अमलेश्वर नगर पालिका में डेढ़ करोड़ की लागत से 30 विकास कार्यों का भूमि पूजन किया. अधोसंरचना मद से किए जाने वाले इन कार्यों में अमलेश्वर नगर पालिका में मुक्तिधाम, बजरंग पारा तलाब, बस स्टैंड के पास विकास कार्य शामिल हैंं.
अमलेश्वर नगर पालिका को मिली सौगात :अमलेश्वर नगर पालिका में आयोजित भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने इस दौरान कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि बीजेपी सरकार विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ी है.
सांसद का कार्यक्रम में हुआ सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)
हितग्राहियों को बांटे सर्टिफिकेट (ETV Bharat Chhattisgarh)
क्षेत्र की साफ सफाई के लिए दिए वाहन (ETV Bharat Chhattisgarh)
''प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव के सहयोग से अमलेश्वर नगर पालिका को 1.5 करोड़ रुपए की राशि मिली है. पिछले 5 वर्षों में कांग्रेसीराज में बीजेपी पार्षद वाले वार्डों को विकास के नाम पर अनदेखा किया जाता था. पक्षपात राजनीति होती थी.लेकिन अब पूरे नगर में विकास कार्य किए जाएंगे.''-विजय बघेल, सांसद
डेढ़ करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन (ETV Bharat Chhattisgarh)
सांसद विजय बघेल ने मंच से अमलेश्वर नगर पालिका के वार्डवासियों को हर चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने की बात भी कही.अंत में सभी का आभार जताते हुए विकास कार्यों की बधाई दी. इस दौरान सांसद ने कहा कि जितने भी पूर्ववर्ती सरकार के कार्य अधूरे हैं, हमारी सरकार जल्द उसे पूरा करेगी.