बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और शुभी शर्मा के बीच दिखेगा 'घर की मालकिन' बनने का टशन, बड़े पर्दे पर एक साथ आएंगी नजर - Bhojpuri Film - BHOJPURI FILM

FILM GHAR KI MALKIN: भोजपुरी इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक फिल्म लेकर आ रही है. इसी कड़ी में अब भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और शुभी शर्मा की फिल्म "घर की मालकिन" जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुरी फिल्म घर की मालकिन
भोजपुरी फिल्म घर की मालकिन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 3:39 PM IST

पटना: फिल्म इंडस्ट्री में दो खूबसूरत अभिनेत्री के बीच की राइवलरी आम है. इसकी झलक कभी-कभी फिल्मों की पटकथाओं में भी देखने को मिलती है. ऐसे ही एक फिल्म आ रही है 'घर की मालकिन', जिसमें दो खूबसूरत भोजपुरी के एक्ट्रेस अंजना सिंह और शुभी शर्मा का टशन देखने को मिलेगा. फिल्म में दोनों का रोल बेहद दमदार है और यह महिलाओं पर केंद्रित मूवी होने वाली है. "घर की मालकिन" की कहानी का आधार घर-घर में होने वाली घटनाएं हैं.

महिला प्रधान है फिल्म: फिल्म "घर की मलकिन" को B4U मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत निलाभ तिवारी फिल्म्स ओ पी सी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है. इस फिल्म को लेकर अंजना सिंह ने कहा कि फिल्म महिला प्रधान है और इसमें मेरी भूमिका बेहद दमदार है. मैं फिल्म में अपना हंड्रेड परसेंट देने को तैयार हूं और मेरी कोशिश होगी कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक मनोरंजन करने वाली फिल्म बने .

भोजपुरी सिनेमा में महिलाओं की उपस्थिति: फिल्म के अभिनेत्री शुभी शर्मा ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की ओर कहा कि ऐसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा में महिलाओं की उपस्थिति को स्थापित करती है. मुझे गर्व है कि मैं इस फिल्म को कर रही हूं और अपना हंड्रेड परसेंट देते हुए इस फिल्म के सफलता की कामना करूंगी. मैं अपने दर्शकों से आग्रह करूंगी की आप इस फिल्म को खूब प्यार और आशीर्वाद दें.

ये सभी कलाकार आएंगे नजर: बता दें कि "घर की मालकिन" के निर्माता संदीप सिंह, अंजनी तिवारी और निलाभ तिवारी हैं.निर्देशक राजकिशोर हैं कथा-पटकथा-संवाद -अरबिंद तिवारी हैं. कला अंजनी तिवारी हैं. छायांकन विजय मंडल डीके शर्मा का है. नृत्य कानू मुख़र्जी सोनू प्रीतम का है. संगीतकार साजन मिश्रा हैं और गीतकार प्यारेलाल यादव, अरबिंद तिवारी हैं. संकलन धरम सोनी हैं. पोस्ट प्रोडक्शन बॉलीवुड उमंग का है.

पढ़ें-लोकगीत गायिका मनीषा श्रीवास्तव का विदेश में जलवा, मॉरीशस में किया परफॉर्म - Manisha Srivastava

ABOUT THE AUTHOR

...view details