पटना: फिल्म इंडस्ट्री में दो खूबसूरत अभिनेत्री के बीच की राइवलरी आम है. इसकी झलक कभी-कभी फिल्मों की पटकथाओं में भी देखने को मिलती है. ऐसे ही एक फिल्म आ रही है 'घर की मालकिन', जिसमें दो खूबसूरत भोजपुरी के एक्ट्रेस अंजना सिंह और शुभी शर्मा का टशन देखने को मिलेगा. फिल्म में दोनों का रोल बेहद दमदार है और यह महिलाओं पर केंद्रित मूवी होने वाली है. "घर की मालकिन" की कहानी का आधार घर-घर में होने वाली घटनाएं हैं.
महिला प्रधान है फिल्म: फिल्म "घर की मलकिन" को B4U मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत निलाभ तिवारी फिल्म्स ओ पी सी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है. इस फिल्म को लेकर अंजना सिंह ने कहा कि फिल्म महिला प्रधान है और इसमें मेरी भूमिका बेहद दमदार है. मैं फिल्म में अपना हंड्रेड परसेंट देने को तैयार हूं और मेरी कोशिश होगी कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक मनोरंजन करने वाली फिल्म बने .
भोजपुरी सिनेमा में महिलाओं की उपस्थिति: फिल्म के अभिनेत्री शुभी शर्मा ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की ओर कहा कि ऐसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा में महिलाओं की उपस्थिति को स्थापित करती है. मुझे गर्व है कि मैं इस फिल्म को कर रही हूं और अपना हंड्रेड परसेंट देते हुए इस फिल्म के सफलता की कामना करूंगी. मैं अपने दर्शकों से आग्रह करूंगी की आप इस फिल्म को खूब प्यार और आशीर्वाद दें.