बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'इंसाफ के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे', औरंगाबाद छात्रा मौत मामले में बोले पवन सिंह- 'सीएम नीतीश से करेंगे मुलाकात' - Pawan Singh

BHOJPURI ACTOR PAWAN SINGH: औरंगाबाद के नबीनगर की छात्रा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने मृतक छात्रा के माता-पिता से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की है. इस दौरान पवन सिंह ने कहा कि मेरी बिटिया और बहन को इंसाफ जरूर मिलेगा. उसे न्याय दिलाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे.

नबीनगर में मृतक छात्रा के परिजनों से मिले पवन सिंह
नबीनगर में मृतक छात्रा के परिजनों से मिले पवन सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 12:23 PM IST

भोजपुरी स्टार पवन सिंह (ETV Bharat)

औरंगाबाद:11 जून से लापता नाबालिग छात्रा का शव मिलने के बाद से प्रदेश में भूचाल मचा है. इंद्रपुरी सोन बराज से पुलिस ने 15 जून को छात्रा का शव बरामद किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक तरफ पुलिस इसे हत्या या आत्महत्या का मामला बता रही है तो वहीं छात्रा के परिजन इसे मर्डर बता रहे हैं. वहीं भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह भी मृतक छात्रा के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी.

'मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे'- पवन सिंह: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह नबीनगर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले. मुलाकात के बाद पवन सिंह ने कहा कि नाबालिग छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे. वे चाहेंगे कि छात्रा के परिजनों को इंसाफ मिले, इसके लिए वह अंतिम सांस तक लड़ेंगे.

"अगले चार पांच दिनों के भीतर यदि इस मामले का खुलासा नहीं होता है तो इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाएंगे. मामले में न्याय की मांग करेंगे. धैर्य रखने की आवश्यकता है, मेरी बिटिया को इंसाफ जरूर मिलेगा. नबीनगर की हर मां मेरी मां है और हर बहन मेरी बहन है और पूरी जनता मेरा परिवार है."-पवन सिंह, भोजपुरी एक्टर

क्या है पूरा मामला: बता दें कि जिले के नबीनगर की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा का शव 15 जून को रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सोन नदी स्थित बांध से मिला था. जिसे इंद्रपुरी थाना ने लावारिस कहकर सदर हॉस्पिटल सासाराम भेज दिया था. बाद में पोस्टमार्टम के दौरान छात्रा के जेब से मिले कागज से पता चला कि छात्रा नबीनगर की रहने वाली है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नबीनगर थाना में 11 जून को दर्ज कराई गई थी.

पुलिस की अबतक की कार्रवाई: छात्रा की सहेली समेत तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. हालांकि पुलिस ने बाद में तीनों नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. मृतक छात्रा को न्याय दिलाने के लिए जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और मोमबत्ती जुलूस निकाले जाने लगे. इस घटना पर बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी.

राजनीतिक रंग देने की कोशिश!: खासकर राजपूत नेताओं का दौरा होने लगा. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसपी मृत छात्रा के परिजनों से मिले और हर हाल में न्याय दिलाने का वादा किया. घटना के तुरंत बाद पवन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट से घटना की निंदा की थी और बुधवार को मृतक छात्रा के परिजनों से मिलकर दुःख प्रकट किया.

ये भी पढ़ें:

औरंगाबाद में नाबालिग लड़की की मौत का मामला और उलझा, पुलिस के बयान से आया ट्विस्ट - minor girl student death case

औरंगाबाद में नाबालिग छात्रा की मौत मामले में तीन गिरफ्तार, 24 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने की कार्रवाई - MINOR GIRL STUDENT DEATH CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details