औरंगाबाद:11 जून से लापता नाबालिग छात्रा का शव मिलने के बाद से प्रदेश में भूचाल मचा है. इंद्रपुरी सोन बराज से पुलिस ने 15 जून को छात्रा का शव बरामद किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक तरफ पुलिस इसे हत्या या आत्महत्या का मामला बता रही है तो वहीं छात्रा के परिजन इसे मर्डर बता रहे हैं. वहीं भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह भी मृतक छात्रा के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी.
'मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे'- पवन सिंह: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह नबीनगर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले. मुलाकात के बाद पवन सिंह ने कहा कि नाबालिग छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे. वे चाहेंगे कि छात्रा के परिजनों को इंसाफ मिले, इसके लिए वह अंतिम सांस तक लड़ेंगे.
"अगले चार पांच दिनों के भीतर यदि इस मामले का खुलासा नहीं होता है तो इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाएंगे. मामले में न्याय की मांग करेंगे. धैर्य रखने की आवश्यकता है, मेरी बिटिया को इंसाफ जरूर मिलेगा. नबीनगर की हर मां मेरी मां है और हर बहन मेरी बहन है और पूरी जनता मेरा परिवार है."-पवन सिंह, भोजपुरी एक्टर
क्या है पूरा मामला: बता दें कि जिले के नबीनगर की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा का शव 15 जून को रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सोन नदी स्थित बांध से मिला था. जिसे इंद्रपुरी थाना ने लावारिस कहकर सदर हॉस्पिटल सासाराम भेज दिया था. बाद में पोस्टमार्टम के दौरान छात्रा के जेब से मिले कागज से पता चला कि छात्रा नबीनगर की रहने वाली है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नबीनगर थाना में 11 जून को दर्ज कराई गई थी.