पटना:बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन और उसपर सरकार और विभिन्न राजनीतिक दलों के रुख को लेकर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बीपीएससी अभ्यर्थियों से सोच समझकर कदम उठाने की अपील की है.
खेसारी लाल यादव ने पोस्ट में क्या लिखा?: खेसारी लाल यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ना फलनवा कामें आई, ना चिलनवा. उल्टा आप सब के इमोशन के वैल्यू देने की बजाय, आपके इमोशन को बझायेगा लोग. आ तब तक बझायेगा लोग जब तक आप कोई नया नेता ना पैदा कर दें या कमजोर ना हो जायें.
"इसलिए किसी के सहारे नहीं रहिए. अपना डंडा और उसमें अपना झंडा हर जिले में मजबूत कीजिए. और हां, लॉलीपॉप लेके बुड़बक मत बनियेगा. लड़ाई हक की है. ठीक है."-खेसारी लाल यादव, भोजपुरी अभिनेता
'मरने मत दीजिएगा, मां इंतजार कर रही है':अपने पोस्ट में खेसारी लाल यादव ने अभ्यर्थियों का एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में बीपीएससी अभ्यर्थी अनशन पर बैठे दिख रहे हैं. उनमें से एक अभ्यर्थी रोते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए कह रहा है कि हमारे 6 साथी अस्पताल पहुंच गए हैं. हमें मरने मत दीजिएगा, मां घर पर इंतजार कर रही है.
नेताओं की भूमिका से खेसारी नाराज: बीपीएससी परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर राजनीतिक दल अलग-अलग राय रखते हैं. एक तरफ सरकार किसी भी हाल में परीक्षा रद्द कराने के पक्ष में नहीं है तो दूसरी तरफ आरजेडी प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रही है. वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों के साथ अनशन कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस और वाम दल भी आंदोलन का साथ दे रहे हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव ने नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाया है.