बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'डंडा और झंडा मजबूत कीजिए' आखिर क्यों BPSC अभ्यर्थियों से खेसारी लाल यादव ने कही ये बात जानें - KHESARI LAL YADAV

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने नेताओं पर निशाना साधा.

Khesari Lal Yadav ON BPSC
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 12:48 PM IST

पटना:बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन और उसपर सरकार और विभिन्न राजनीतिक दलों के रुख को लेकर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बीपीएससी अभ्यर्थियों से सोच समझकर कदम उठाने की अपील की है.

खेसारी लाल यादव ने पोस्ट में क्या लिखा?: खेसारी लाल यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ना फलनवा कामें आई, ना चिलनवा. उल्टा आप सब के इमोशन के वैल्यू देने की बजाय, आपके इमोशन को बझायेगा लोग. आ तब तक बझायेगा लोग जब तक आप कोई नया नेता ना पैदा कर दें या कमजोर ना हो जायें.

"इसलिए किसी के सहारे नहीं रहिए. अपना डंडा और उसमें अपना झंडा हर जिले में मजबूत कीजिए. और हां, लॉलीपॉप लेके बुड़बक मत बनियेगा. लड़ाई हक की है. ठीक है."-खेसारी लाल यादव, भोजपुरी अभिनेता

'मरने मत दीजिएगा, मां इंतजार कर रही है':अपने पोस्ट में खेसारी लाल यादव ने अभ्यर्थियों का एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में बीपीएससी अभ्यर्थी अनशन पर बैठे दिख रहे हैं. उनमें से एक अभ्यर्थी रोते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए कह रहा है कि हमारे 6 साथी अस्पताल पहुंच गए हैं. हमें मरने मत दीजिएगा, मां घर पर इंतजार कर रही है.

नेताओं की भूमिका से खेसारी नाराज: बीपीएससी परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर राजनीतिक दल अलग-अलग राय रखते हैं. एक तरफ सरकार किसी भी हाल में परीक्षा रद्द कराने के पक्ष में नहीं है तो दूसरी तरफ आरजेडी प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रही है. वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों के साथ अनशन कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस और वाम दल भी आंदोलन का साथ दे रहे हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव ने नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाया है.

22 केंद्रों पर परीक्षा:दरअसल बीपीएससी अभ्यर्थी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर पिछले तीन सप्ताह से अनशन कर रहे हैं. शनिवार 4 जनवरी 2025 को आयोग 22 केंद्रों पर फिर से परीक्षा ले रहा है. यह एग्जाम उन अभ्यर्थियों के लिए है जिनकी 13 दिसंबर 2024 को हंगामे के कारण परीक्षा रद्द हो गई थी.

ये भी पढ़ें

लाइव परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचने लगे BPSC अभ्यर्थी, भारी पुलिस बल तैनात, 12000 परीक्षार्थी होंगे शामिल

विरोध के बीच BPSC 70वीं की बापू परीक्षा परिसर की पुनर्परीक्षा आज, 22 केंद्रों पर एग्जाम देंगे 12000 अभ्यर्थी

प्रशांत किशोर में Mild Bronchitis के लक्षण, ठंड में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details