पटना:काराकाट से लोकसभा प्रत्याशी और भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को खेसारी लाल यादव ने शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि जितने भी लोग हैं, सभी जीतें और बिहार के विकास के लिए काम करें. जीतना हारना मायने नहीं रखता है, बिहार का विकास जरूरी है. खेसारी ने कहा कि हमने कई सारे नेता बनते हुए देखे हैं, लेकिन बिहार को बदलते हुए नहीं देखा. भाई पवन सिंह को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. वो जल्दी संसद भवन में हमारे लिए, हमारी भाषा के लिए, हमारी सिनेमा के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए आवाज उठाएं. हमारी जहां भी मदद होगी, उनके लिए हम हमेशा खड़े हैं.
इस बार क्या 400 पार होगा?:इस सवाल पर खेसाली लाल यादव ने कहा कि यह राजनीति विषय है, नेताओं का विषय है. मेरा विषय है कि बिहार का विकास हो. आज हम सभी मिलकर बात नहीं करेंगे तो मुझे नहीं लगता है कि कोई दूसरा बात करेगा. क्योंकि मजबूर हम ही है, परेशान हम है, कोई नेता नहीं. नेता के बच्चे तो अच्छे से पढ़ लेते हैं, वे एसी में रहते है. उनके पास पैसे की कमी नहीं है. स्वास्थ्य की भी चिंता नहीं है, क्योंकि उनके पास पैसे है. मुद्दा हमारे भोजपुरी के बिहार के लोगों के लिए है. न रोजगार है, न बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे है. इसलिए हमें खुद ही कमाना पड़ेगा.
इन समस्याओं से हैं खेसारी परेशान: पवन सिंह पर खेसारी लाल यादव बोले- नेता बनने से कुछ नहीं होता, हमने बहुतों को नेता बनते देखा है लेकिन बिहार को बदलते नहीं देखा. चुनाव मैदान में आने के सवाल पर खेसारी ने कहा कि अभी फिलहाल उन्हें चुनाव नहीं लड़ना है, वो जो काम कर रहे हैं उसी को आगे बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर काफी दिक्कत है.