भिवानी:जिले केबाल भवन वाटिका में रविवार को दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग नि:शुल्क वितरित किया गया. कार्यक्रम में भिवानी जिले के सिवानी, लोहारू, कैरू, बहल, तोशाम, बवानीखेड़ा, भिवानी ब्लॉक के चिह्नित किए गए 498 दिव्यांगजनों को एक करोड़ 73 लाख से अधिक की लागत से 894 सहायक यंत्र और उपकरण भेंट किया गया. वितरित किए गये उपकरणों में 339 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 216 बैसाखी, 74 व्हील चेयर, 79 छड़ी और 49 फोल्डिंग वाकर मुख्य रूप से शामिल रहे.
जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से अरावली पावर कंपनी प्रा.लि. और एलिम्को के संयुक्त तत्वावधान में कॉपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग वितरित किया गया.
"सरकार दिव्यांगजनों की कर रही है मदद" :भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनवाए गए कानून के अनुसार बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा उनकी आमदनी का दो प्रतिशत हिस्सा सीएआर के तहत जरूरतमंदों की मदद में लगाया जा रहा है. इसी के तहत अरावली पावर कंपनी का एल्मिको से अनुबंध हुआ है, जो सहायक उपकरण बनाने का काम करती है.
उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद दिव्यांग की मदद के लिए कार्य कर रही है. जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि दिव्यांग व्यक्ति को हर जरूरी सुविधा दी जाए, ताकि उनका जीवन यापन सही ढंग से हो सके. इसी के तहत सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक भवनों में दिव्यांगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है.