मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'पुष्कर धामी को गिफ्ट में मिला सीएम पद, वे गंभीरताओं को नहीं समझते', उमंग सिंघार का उत्तराखंड CM पर तंज - umang singhar on Pushkar Dhami - UMANG SINGHAR ON PUSHKAR DHAMI

निजी दौरे पर भिंड पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ग्वालियर में प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि धामी को सीएम पद चुनाव हारने के बाद भी तोहफे में दिया गया है, इसलिए वे अभी विषय की गंभीरता को नहीं समझते.

Umang Singhar reached Congress worker house
कांग्रेस कार्यकर्ता के घर पहुंचे उमंग सिंघार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 9:27 AM IST

Updated : May 25, 2024, 9:43 AM IST

उमंग सिंघार का उत्तराखंड के CM पर तंज (Etv Bharat)

भिंड। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे शक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील त्यागी की माँ के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए भिंड जिले के मेहगांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस हर सीट पर मजबूती से लड़ी है, और चंबल अंचल की भिंड, मुरैना, ग्वालियर लोकसभा सीटें कांग्रेस ही जीतेगी. उन्होंने इस दौरान प्रदेश में कांग्रेस का भारतीय जनता पार्टी के बराबर की स्थिति में रहने का दावा किया.

बीजेपी का नारा मोदी की गारंटी की तरह झूठा

भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार 400 पार के दावे को लेकर सवाल किया तो नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि "ये नारा भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता को गुमराह करने के लिए दिया जा रहा है. जिस प्रकार मोदी की गारंटी झूठी है वैसे ही 400 पर का नारा भी झूठा है."

सीएम धामी के आरोपों पर दिया जवाब, कसा तंज

इधर, गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरदित्य सिंधिया की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने ग्वालियर पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ऑफिस में हुई आप पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल से अभद्रता और मारपीट मामले में प्रियंका गांधी और इंडी अलायंस पर चुप्पी साधने के आरोप पर भी पलटवार किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, पुष्कर धामी CM कैसे बने यह सभी जानते हैं कि चुनाव हारने के बाद भी यह पद पर हैं, उपहार स्वरूप सीएम का पद मिला है इसलिए वे अभी गंभीरता को नहीं समझते हैं. अभी और जमीन पर जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि रहा सवाल आप पार्टी के महिला सांसद से अभद्रता का तो ऐसी कोई बात नहीं है, कांग्रेस पार्टी हो या आम आदमी पार्टी सभी उनके साथ हैं और यह व्यक्तिगत मामला है पार्टी ने उसे निपटा लिया है.''

मोहन सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए सवाल

हाल ही में गोहद से कांग्रेस विधायक केशव देसाई के भाई की गोहद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. कांग्रेस विधायक ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाये थे. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उमंग सिंघार ने मोहन सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ''एक दलित विधायक की गुहार लगाने के बाद स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिली तो आम जनता का क्या हाल होगा, आप देख सकते हैं मोहन सरकार की सुविधाओं को.''

Also Read:

ग्वालियर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, राहुल-अखिलेश पर कसा तंज, जय विलास पैलेस पहुंचे धामी - CM Dhami Tribute To Madhavi Raje

"कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने की अफवाहें निराधार, मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश", उमंग सिंघार ने दिया जवाब - MP Opposition Leader Singhar

छिंदवाड़ा में सिंधिया पर बरसे उमंग सिंघार, बोले- एक बंगले के लिए कांग्रेस से कर दी दगाबाजी - Umang Singhar Says Scindia Traitor

पैदल नापा 'शहजादे' ने पूरा देश, मोदी हेलीकॉप्टर से घूमे

इधर भारतीय जनता पार्टी द्वारा राहुल गांधी को लगातार मंचों से शहजादा कहकर संबोधित करने को लेकर भी मामला गरमाया हुआ है. इस मामले पर भी उमंग सिंघार ने रोशनी डालते हुए कहा है कि "ऐसे शहज़ादे पर हमें गर्व है जिसने पूरे देश को पैदल ही नाप दिया हो और आम आदमी के दुख दर्द को समझा है. क्या मोदी कभी पैदल चले हैं. वे तो अडानी और अंबानी के हेलीकॉप्टर में घूमते रहे."

Last Updated : May 25, 2024, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details