भिंड।पाबंदी के बावजूद जिले में रेत माफिया का अवैध खनन लगातार जारी है. नदियों का सीना लगातार छलनी किया जा रहा है. और तो और दबंगई इस कदर बढ़ चुकी है कि अब पुलिस भी इससे सुरक्षित नहीं है. जिले के रौन क्षेत्र में रेत माफिया को अवैध खनन से रोकने गई टीम पर ना सिर्फ हमला हुआ बल्कि बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की सरकारी रायफल भी छीनने की कोशिश की. हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं.
पुलिस टीम पर हमला
चंबल क्षेत्र में रेत माफिया पूरी तरह अपने पैर गढ़ाये हुए हैं, भले ही इन दिनों सिंध नदी से रेत के खनन पर रोक लगी है लेकिन भिंड जिले में दबंगई से माफिया सिंध का सीना छलनी करने में जुटे हैं. हालत तो यह हैं कि माफिया पुलिस से डरते ही नहीं हैं बल्कि अब पुलिस पर हावी हो चुके हैं. पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचानी पड़ रही है ऐसे ही रेत माफियाओं को पकड़ने गई टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया.
रेत माफिया को पकड़ने पहुंची थी पुलिस
घटना मंगलवार देर शाम की है जहां मछंड थाना चौकी को इलाके के दोहाई और नया गांव के टहनगुर घाट पर सिंध नदी से रेत के अवैध खनन की जानकारी मिली थी. मछंड चौकी प्रभारी कुछ आरक्षकों के साथ मौके पर अवैध खनन पकड़ने पहुंचे थे. इस बात की जानकारी लगते ही माफिया मौके से नयागांव क्षेत्र की ओर भाग खड़े हुए.