मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, एसआई घायल, सरकारी राइफल भी छीनने की कोशिश - रेत माफिया के हमले में एसआई घायल

Sand Mafia Attack on Police Team: एमपी में नदियों से रेत निकालने पर सख्त पाबंदी है लेकिन रेत माफिया का अवैध खनन लगातार जारी है.भिंड के रौन क्षेत्र में अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है.

Sand Mafia Attack on Police Team
रेत माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 8:53 PM IST

भिंड।पाबंदी के बावजूद जिले में रेत माफिया का अवैध खनन लगातार जारी है. नदियों का सीना लगातार छलनी किया जा रहा है. और तो और दबंगई इस कदर बढ़ चुकी है कि अब पुलिस भी इससे सुरक्षित नहीं है. जिले के रौन क्षेत्र में रेत माफिया को अवैध खनन से रोकने गई टीम पर ना सिर्फ हमला हुआ बल्कि बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की सरकारी रायफल भी छीनने की कोशिश की. हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं.

पुलिस टीम पर हमला

चंबल क्षेत्र में रेत माफिया पूरी तरह अपने पैर गढ़ाये हुए हैं, भले ही इन दिनों सिंध नदी से रेत के खनन पर रोक लगी है लेकिन भिंड जिले में दबंगई से माफिया सिंध का सीना छलनी करने में जुटे हैं. हालत तो यह हैं कि माफिया पुलिस से डरते ही नहीं हैं बल्कि अब पुलिस पर हावी हो चुके हैं. पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचानी पड़ रही है ऐसे ही रेत माफियाओं को पकड़ने गई टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया.

रेत माफिया को पकड़ने पहुंची थी पुलिस

घटना मंगलवार देर शाम की है जहां मछंड थाना चौकी को इलाके के दोहाई और नया गांव के टहनगुर घाट पर सिंध नदी से रेत के अवैध खनन की जानकारी मिली थी. मछंड चौकी प्रभारी कुछ आरक्षकों के साथ मौके पर अवैध खनन पकड़ने पहुंचे थे. इस बात की जानकारी लगते ही माफिया मौके से नयागांव क्षेत्र की ओर भाग खड़े हुए.

मिट्टी के ढेलों और कांटेदार पौधों से किया हमला

रेत माफिया के मौके से भागने पर पुलिस की टीम ने उनका पीछा किया. इसी बीच रास्ते में रेत माफिया ने पुलिस की गाड़ी को घेर कर टीम पर हमला कर दिया. हमले के लिए मिट्टी के ढेलों और आसपास लगे कांटेदार पौधों का इस्तेमाल किया गया. इसमें चौकी प्रभारी एसआई कमलाकांत दुबे के सिर में चोटें आई हैं. आरोपियों ने टीम में मौजूद आरक्षकों की सरकारी रायफल भी छीनने की कोशिश की. हालांकि किसी तरह पुलिस मौके से बचकर वहां से भागी.

ये भी पढ़ें:

FIR के बाद पुलिस दे रही दबिश

इस मामले में पीड़ित पुलिसकर्मियों ने अपने आला अधिकारियों को जानकारी देते हुए कार्रवाई के लिए आवेदन दिया. जिसके आधार पर 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश देने में जुटी है.

Last Updated : Jan 31, 2024, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details