भिंड। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कोई नई बात नहीं हैं, पुलिस की सख्ती के बावजूद टशन दिखाने के लिए युवा अवैध हथियारों का सहारा ले रहे हैं.एक ऐसी ही पोस्ट फिर से वायरल हो रही है.जिसमें कुछ युवाओं ने अवैध देसी कट्टों के साथ रील्स बनाई है और सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.वायरल हो रही इस पोस्ट पर एसपी का कहना है कि बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी.
अवैध हथियारों के साथ दिखाते हैं रौब
जिले में लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है इसके बावजूद अवैध बन्दूकों और देसी कट्टों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों में खौफ नहीं है. कभी खूंखार डकैतों और अपराधियों के गढ़ चंबल अंचल आज अपनी पुरानी छवि से बाहर आने की कोशिश कर रहा है वहीं कुछ असामाजिक तत्व इस सुधरती हुई छवि में बट्टा लगा रहे हैं.अपराधों से लेकर टशन दिखाने तक के लिए अवैध हथियारों का सहारा ले रहे हैं.
वीडियो में अवैध कट्टों का टशन दिखा रहे लोग
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक अपने हाथों में अवैध देशी कट्टे और बंदूकें लिए ज़िंदा कारतूसों के साथ अवैध हथियारों का टशन दिखाते नजर आ रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में ऑडियो और इमोजी के ज़रिए यह भी बता रहे हैं कि ये वीडियो भिंड वालों का है. देखने से पता चलता है कि ये किसी नामी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया गया है.