भिंड:महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण आहार वितरित किया जाता है. इसके लिए टेंडर होता है. भिंड में भी 179 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार के टेंडर प्रक्रिया हुई. इस टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाकार मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में याचिका दायर की गई. याचिका पर सुनवाई करने के बाद हाईकोर्ट ने टेंडर पर रोक लगा दी है.
भिंड के आंगनवबाड़ी केंद्रों के पोषण आहार टेंडर में 'गड़बड़झाला', नजरें हाई कोर्ट पर
भिंड में 179 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार के टेंडर पर विवाद बढ़ गया है. मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने टेंडर पर रोक लगा दी है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 30, 2024, 12:38 PM IST
इस टेंडर के खिलाफ भिंड की याचिकाकर्ता तिरुपति बालाजी स्वसहायता समूह की अध्यक्ष नीलम शर्मा द्वारा हाईकोर्ट में याचिका लगायी गई.. याचिकाकर्ता का कहना है कि भिंड के 179 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार में भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए जारी किए गए टेंडर्स में भेदभाव किया गया. कुछ खास लोगों को इसका लाभ पहुचाने का प्रयास किया गया है, जोकि नियम के विरुद्ध है. याचिकाकर्ता ने ग्वालियर हाईकोर्ट की बेंच में याचिका लगाकार इस टेंडर को रद्द करने की गुहार लगाई.
- "न तो अवैध खनन रुका और न अफसरों ने निर्देश माने, क्यों", ग्वालियर हाई कोर्ट नाराज
- अतिथि शिक्षकों की सेवाओं को लेकर मध्यप्रदेश हाइकोर्ट का बड़ा आदेश
24 सितंबर को जारी हुआ था टेंडर
उच्च न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगा दी. अब आने वाले समय में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद आगे की प्रक्रिया होगी. या तो टेंडर प्रक्रिया दोबारा होगी या पूर्व प्रक्रिया को बहाल किया जाएगा. गौरतलब है कि महिला व बाल विकास भिंड द्वारा बीते 24 सितंबर को आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए पोषण आहार वितरण के टेंडर जारी किए गए थे. इसमें भाग लेने वाले स्वसहायता समूहों ने 4 अक्टूबर तक आवेदन जमा किए थे.