झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भीम सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय सिंह गिरफ्तार, साल 2023 से था फरार - ACCUSED OF BOKARO BHIM SINGH MURDER

बोकारो के 2023 में हुए भीम सिंह हत्याकांड के आरोपी अजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ACCUSED OF BOKARO BHIM SINGH MURDER
भीम सिंह हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2025, 5:40 PM IST

बोकारो: भीम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को बीएस सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी अजय सिंह के खिलाफ अलग-अलग थाने में विभिन्न धाराओं में पांच मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रश्मि चंदेल की न्यायालय से इश्तेहार निकाला गया था.

दरअसल, अजय सिंह पर भीम सिंह की पुरुलिया ले जाकर हत्या करने और साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाने का आरोप है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि हत्याकांड के बाद से अजय सिंह फरार चल रहा था. कोर्ट ने इश्तेहार भी निकाला था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे चास से गिरफ्तार किया गया है. वह चास के शिव शक्ति कॉलोनी का रहने वाला है.

गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते सिटी डीएसपी (ईटीवी भारत)

भीम सिंह के साथ बीएस सिटी थाना क्षेत्र के राम मंदिर के पास पहले मारपीट की गई. फिर उसका अपहरण कर लिया गया और उसकी हत्या कर उसके शव को पुरुलिया के श्मशान घाट में जलाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया था. मामला साल 2023 का है.

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने छानबीन के बाद अन्य आरोपियों जयराम, विजय यादव को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा था. जो अभी जमानत पर बाहर हैं, लेकिन अजय सिंह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

ये भी पढ़ें-दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की थी मुंशी की हत्या, हथियार समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

Bokaro Bhim Singh Murder: बोकारो कोर्ट में हत्या के आरोपी का सरेंडर, दो अपराधी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

पारा शिक्षक हत्याकांडः 5 आरोपी गिरफ्तार, साजिशकर्ता अब भी पुलिस के शिकंजे से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details