इंदौर।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती पर उनकी जन्मस्थली महू में जन्म जयंती महोत्सव मनाया गया. अंबेडकर जयंती के मौके पर देशभर से अनुयायी बाबा साहब की जन्मस्थली स्मारक पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा कैबिनेट, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कई बड़े नेता जन्मस्थली स्मारक पहुंचे और बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ भाजपा के कई नेता भी स्मारक पहुंचे थे.
सीएम का महू दौरा निरस्त
भीमराव अंबेडकर जन्मस्थली स्मारक पर बाबा साहेब की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के लिए सीएम मोहन यादव पहुंचने वाले थे, लेकिन सीएम के दौरा को अंतिम समय में निरस्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे के चलते स्मारक पहुंचने का कार्यक्रम निरस्त किया गया. लगभग प्रत्येक वर्ष यहां मुख्यमंत्री यहां भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचते है और एक सभा को भी संबोधित करते है. इस बार मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त होने के बाद उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय यहां पहुंचे और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
ये भी पढ़ें: |