भीलवाड़ा:जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने शुक्रवार को बड़ी कारवाई करते हुए शाहपुरा जिले की कोटड़ी तहसील परिसर में 6000 रुपए की रिश्वत लेते सांकड़ा गांव के पटवारी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.
भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम के डिप्टी पारस मल ने कहा कि भीलवाड़ा एसीबी प्रथम शाखा को शिकायत मिली थी. उन्होंने बताया कि शाहपुरा जिले के कोटड़ी तहसील क्षेत्र के रीठ गांव के पटवार सर्कल के पटवारी अनिल कुमार के पास साखड़ा पटवार सर्कल का भी अतिरिक्त चार्ज है. पटवारी अनिल कुमार ने परिवादी से अपनी कृषि भूमि पर थ्री फेस कृषि कनेक्शन की फाइल पर हस्ताक्षर करने के साथ ही राजस्व रिकॉर्ड में कुआं इंद्राज करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी.