छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में दो पक्षों में पुराना विवाद गहराया, मारपीट के बाद कार में लगाई आग - BHILAI CRIME

जेवरा सिरसा में दो पक्षों में विवाद के बाद आगजनी और मारपीट की घटना हुई है.

BHILAI TWO PARTIES CLASHED
भिलाई में विवाद और आगजनी (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2024, 7:05 AM IST

Updated : Dec 4, 2024, 7:20 AM IST

भिलाई\दुर्ग: जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में देर रात दो पक्षो में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि कार में आग लगा दी गई. घटना के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस को तैनात किया गया है.

क्या है मामला:जेवरा सिरसा में दो पक्षों के बीच बीते दो दिनों से विवाद चल रहा था. सोमवार की रात दोनों पक्षों के बीच जमकर गालीगलौज और मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी. मारपीट और विवाद की इस घटना में कुछ लोगों को चोटें भी आई थी. मंगलवार सुबह फिर से दोनों पक्षों में आक्रोश देखा गया. देर शाम को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना गहरा गया कि घर में तोड़फोड़ के साथ खड़ी कार में आग लगा दी गई.

भिलाई में दो पक्षों में विवाद (ETV Bharat Chhattisgarh)

जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने किया बीच बचाव:घटना की सूचना के बाद जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष भिड़ते नजर आए. जिन्हें पुलिस ने बीचबचाव कर रोकने की कोशिश की. काफी देर तक इलाके में तनातनी का माहौल रहा. काफी हंगामें के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया.

इसी कार में लगाई आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

घटना रात 9:00 बजे की है. दो पक्ष में विवाद हो गया. कार में आग लगा दी गई. घर में भी तोड़फोड़ की गई है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है: पुरषोत्तम कुर्रे, जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी

दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस:घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जेवरा सिरसा चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. प्रार्थिया सुभद्रा गोस्वामी की शिकायत पर पुलिस ने मनोज यादव, प्रकाश यादव और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. वहीं शिवानी यादव की शिकायत पर सोनिया गोस्वामी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में धारा 296, 335, 115, 324, 351, 3(5) के तहत काउंटर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

भिलाई में विवाद में तोड़फोड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भिलाई इस्कॉन टेंपल में कीर्तन
नए ब्वॉयफ्रेंड से पुराने प्रेमी की पिटाई, सोशल मीडिया में वीडियो किया वायरल, पांच अरेस्ट
भिलाई में निजी गोल्ड फायनेंस कंपनी की ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार
Last Updated : Dec 4, 2024, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details