दुर्ग: भिलाई नगर निगम अब बिजली के साथ साथ पैसा बचाने का भी काम करने जा रहा है. दरअसल, भिलाई के मौर्या टॉकीज के पास एक अंडरब्रिज है. अंडर ब्रिज में अक्सर पानी जमा हो जाता है. पानी जमा होने से वहां से पैदल और गाड़ी वालों को निकलने में भारी दिक्कत होती है. बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. लंबे वक्त से लोग पानी जमा होने की शिकायत करते आ रहे हैं. अंडरब्रिज के नीचे जमा पानी को निकालने के लिए मोटर लगाया जाएगा.
भिलाई नगर निगम बचाएगा पैसा: भिलाई नगर निगम के मुताबिक अंडरब्रिज में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए 2 मोटर लगाए जाएंगे. सोलर प्लेट से चलने वाले मोटर के शुरु होने से निगम को बड़ा फायदा होगा. भिलाई नगर निगम के मुताबिक सोलर प्लेट की बिजली से हर साल 1 करोड़ की बिजली बचेगी.