भिलाई\दुर्ग:भिलाई में क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. शुक्रवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई. पत्थर से युवक का सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई है.
भिलाई के खुर्सीपार में हत्या: भिलाई के खुर्सीपार में हत्या की वारदात हुई है. जिस युवक की हत्या हुई है उसका नाम लोकेश्वर बंजारे है. जो भिलाई के ही खुर्सीपार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि लोकेश्वर बंजारे अपने साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के पास बैठा हुआ था. हालांकि वे नशा कर रहे थे कि नहीं इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन जहां युवक का शव मिला है उसके पास शराब की बोतल भी मिली है.
भिलाई के खुर्सीपार में सिर कुचलकर युवक की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)
साथियों पर हत्या का शक: जानकारी मिली है कि अचानक उसके साथी युवकों ने मिलकर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. डायल 112 उस समय क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी. उन्होंने ही पहले युवक का शव देखा. तत्काल उन्होंने खुर्सीपार थाने को इसकी सूचना दी. खुर्सीपार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. मर्ग कायम कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
युवक के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
खुर्सीपार थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर रोड के पास एक युवक की हत्या हुई. पत्थर से युवक का सिर कुचला गया था. संदेही आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. एक दो नाम सामने आए है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा: सुखनंदन राठौर, एडिशनल एसपी दुर्ग
भिलाई पुलिस कर रही जांच:एडिशनल एसपी ने बताया कि युवक की हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है. पुलिस ने हत्या का शक दोस्तों पर जताया है. पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.