भरतपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जयपुर में आयोजित की जा रही राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भरतपुर की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल मैच में भरतपुर ने सीकर को 9 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की. भरतपुर के तेज गेंदबाज आशीष प्रजापत लगातार चौथी बार मैन ऑफ द मैच बने. भरतपुर की टीम अब फाइनल में अजमेर और धौलपुर के मैच की विजेता टीम से भिड़ेगी.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता का दो दिवसीय सेमीफाइनल मैच सीकर की टीम से जयपुर के एसआर सैनी क्रिकेट मैदान पर खेला गया. मुकाबले में भरतपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मैच में सीकर की टीम पहली पारी में मात्र 106 रन पर ऑल आउट हो गई. भरतपुर की तरफ से पहली पारी में राज वाल्मीकि ने 11 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट व आशीष प्रजापत ने 15 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा कुश सोलंकी और तनिष्क खंडेलवाल ने एक-एक विकेट लिए.
प्रजापति की घातक गेंदबाजी:भरतपुर की टीम ने अपनी पहली पारी में 178 रन बनाते हुए 72 रन की बढ़त बना ली थी. भरतपुर की तरफ से ध्रुव ने 62 रन व आशीष प्रजापत ने 28 रन बनाए. बाद में भरतपुर ने सीकर की दूसरी पारी मात्र 82 रन पर ऑल आउट कर दी. इसमें आशीष प्रजापति की घातक गेंदबाजी के तूफान के सामने सीकर की टीम ढेर हो गई. आशीष ने 15 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट लिए, कुश सोलंकी ने भी 3 विकेट और राज वाल्मीकि व तनिष्क खंडेलवाल ने एक-एक विकेट लिया.