भरतपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में भरतपुर की अंडर-16 टीम ने जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भरतपुर की टीम ने डूंगरपुर की टीम को 9 विकेट से हराते हुए बड़ी जीत हासिल की है.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि जयपुर के अरावली क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में भरतपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 50 ओवर के मैच में डूंगरपुर की पूरी टीम 30 ओवर में मात्र 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भरतपुर की तरफ से आशीष प्रजापत ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा राज वाल्मीकि ने 2 विकेट, हिमांशु सोगरवाल, दक्ष शर्मा और कुश सोलंकी ने एक-एक विकेट लिया.