भरतपुर:केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पक्षियों के कलरव से गुलजार होने लगा है. साथ ही एक बार फिर घना में तेंदुए का मूवमेंट नजर आया है. भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने अपने कैमरे में तेंदुए का फोटो क्लिक किया है. साथ ही वीडियो भी बनाया है. घना में पक्षियों के साथ तेंदुए की साइटिंग से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. घना में लंबे समय से तेंदुआ डेरा डाले हुए है.
घना निदेशक मानस सिंह ने बताया कि उद्यान में भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने अपने कैमरे में तेंदुए का फोटो और वीडियो क्लिक किया है. यह तेंदुआ लंबे समय से घना में डेरा डाले हुए है. तेंदुए को घना की आबोहवा रास आ रही है. यही वजह है कि करीब एक साल से तेंदुआ ने घना नहीं छोड़ा है. ऐसे में पर्यटकों को घना में सैकड़ों प्रजाति के पक्षियों के साथ ही तेंदुए का भी दीदार हो सकेगा.
पढ़ें:तेंदुए की आहट,फॉरेस्ट टीम को मिले पगमार्क... तलाश में जुटी वन विभाग की टीम - LEOPARD IN BHARATPUR