राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

6 जिले और 36 घंटे : पुलिस ने दबोचे 1100 से अधिक अपराधी, कई हिस्ट्रीशीट भी गिरफ्तार - Action Against Crime - ACTION AGAINST CRIME

Bharatpur Police Crime Control, राजस्थान के भरतपुर संभाग में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. संभाग के 6 जिलों से पुलिस ने 36 घंटे में 1100 से अधिक अपराधी दबोचे हैं. इस दौरान कई हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी भी गिरफ्तार किए हैं.

Action Against Crime
पुलिस ने दबोचे 1100 से अधिक अपराधी (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 4:19 PM IST

राहुल प्रकाश, आईजी, भरतपुर (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. संभाग के 6 जिलों में पुलिस ने 36 घंटे में धरपकड़ की कार्रवाई कर 1100 से अधिक असामाजिक तत्व व अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी 6 जिलों की पुलिस के 1200 पुलिस अधिकारी व जवानों की 300 टीमों ने 1200 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई की. पकड़े गए अपराधियों में कई हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी शामिल हैं.

भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि पूरे संभाग के 6 जिलों में 23 जून की दोपहर से 24 जून की मध्यरात्रि तक एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई की गई. कार्रवाई से पहले सभी जिलों के एसपी को महिला अत्याचार, हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, इनामी अपराधी आदि की सूची तैयार कर उनकी धरपकड़ के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए गए. इसके तहत संभाग के 6 जिलों में 1200 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 300 टीमें तैयार की गई. इन सभी टीमों ने अपने अपने जिलों में कुल 1200 से अधिक स्थानों पर दबिश की कार्रवाई कर कुल 1100 से अधिक असामाजिक तत्व और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें :सेक्सटोर्शन कर लोगों को ठगने वाले 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 मोबाइल, ट्रैक्टर व नकदी बरामद - Action on Fraudsters

203 अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई : आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि संभाग में डेढ़ दिन में कुल 203 अपराधियों, जिनमें 4 हार्डकोर, 65 हिस्ट्रीशीटर, 51 अदतान अपराधी, 25 आर्म्स एक्ट और 58 एनडीपीसी एक्ट के अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई. इसके अलावा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ फायर आर्म्स की 8 एफआईआर दर्ज कर 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से 5 देशी कट्टा, 1 पचफेरा, 1 बंदूक, 14 कारतूस बरामद किए.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि कार्रवाई के तहत अवैध खनन के 16 मामले दर्ज कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 13 वाहन और 501 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की. साथ 903 वांछित अपराधियों और सामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया. कुल मिलाकर कार्रवाई के तहत 1100 से अधिक अपराधियों को पकड़ा.

धौलपुर जिले में भी बड़ी कार्रवाई : पुलिस की 52 टीमों ने मंगलवार को अलग-अलग 249 स्थानों पर दबिशें देकर हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, अवैध शराब, अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान एवं वांछित अपराधियों समेत 207 अपराधियों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार जिंदा कारतूस शराब भी बरामद की है.

धौलपुर जिले में भी बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat Dholpur)

एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस के निर्देशन में एरिया डॉमीनेशन की कार्रवाई के अन्तर्गत हार्डकोर अपराधियों, सक्रिय हिस्ट्रीशीटर व उनके सहयोगियों एवं अवैध हथियार, अवांछित गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के अन्तर्गत जिले में सभी थानों पर विशेष टीमे गठित कर अलग-अलग स्थानों पर दबिशें दी गई.

अभियान में करीब 250 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 52 टीमों ने कार्रवाई में भाग लेकर 249 स्थानों पर दबिश देकर 207 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अभियान में 16 हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर, 48 आरोपियों को विभिन्न मामलों में वांछित चलने पर, 10 स्थाई वारंटी, 6 आरोपियों को अवैध हथियार, 7 आरोपियों को अवैध शराब एवं 120 अपराधियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details