राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुलदीप जघीना हत्याकांड का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, 8 माह से था फरार

Kuldeep Jaghina Murder Case, भरतपुर के कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले में पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 8 माह से फरार चल रहा था.

Accused of Kuldeep Jaghina murder
Accused of Kuldeep Jaghina murder

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 10:00 PM IST

भरतपुर.बहुचर्चित कुलदीप जघीना हत्याकांड में 8 माह से फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर सचिन उर्फ सच्चू को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी लखनपुर थाना क्षेत्र में कहीं भागने की फिराक में था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. मामले में अब तक पुलिस 16 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है.

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स जाप्ता की मदद से थानाधिकारी लखनपुर मय जाप्ता सेवला व लुलहारा के बीच बांध की पाल के पास पहुंचा. यहां से लुलहारा निवासी गैंगस्टर सचिन उर्फ सच्चू (21) पुत्र राजवीर को धर दबोचा. आरोपी यहां से कहीं भागने की फिराक में था. गैंगस्टर सचिन घटना के बाद से ही आठ माह से फरार था, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज की ओर से 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. मामले में अब तक पुलिस कुल 16 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है.

पढ़ें :कुलदीप जघीना हत्याकांड का मुख्य इनामी आरोपी शेरा पहलवान गिरफ्तार, मथुरा रेलवे स्टेशन से दबोचा

यह था घटनाक्रम :एसपी कच्छावा ने बताया कि कुलदीप जघीना और कृपाल जघीना के बीच में वर्चस्व को लेकर गैंगवारी चल रही थी. 12 जुलाई 2023 को विजयपाल पुत्र वीरेन्द्र और कुलदीप पुत्र कुमरजीत को कृपाल हत्याकांड मामले में न्यायालय डकैती कोर्ट भरतपुर में तारीख पेशी पर जयपुर केंद्रीय कारागार से राजस्थान रोडवेज बस से ला रहे थे. आमोली टोल प्लाजा पर जैसे ही बस रुकी तो उसमें अचानक 8-10 हथियारबंद बदमाश, जिसमें रविन्द्र पुत्र रामभरोसी, पंकज पुत्र रविन्द्र, सतबीर पुत्र रामभरोसी, आदित्य पुत्र कृपाल निवासी जधीना थोक तीन, लोकेन्द्र उर्फ लॉकी पुत्र भंवर सिंह, बबलू पुत्र भंवर सिंह, सौरभ लुलहारा, रॉबिन, देवेन्द्र पपरेरा, विष्णु, कृष्णा हथैनी, शेरा पहलवान व 2-4 अन्य हमलावर लोग अन्य मय अत्याधुनिक हथियारों पिस्टल एवं कट्टों से लैस होकर पहुंच गए.

आदित्य, रविन्द्र, पंकज, लोकेन्द्र उर्फ लॉकी, रॉबिन, देवेन्द्र पपरेरा बस में अन्दर आ गए और कुलदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर ही कुलदीप की हत्या कर दी. घटना में विजयपाल के ऊपर बबलू मालीपुरा, सौरभ सुलहारा, कृष्णा हुसैनी और शेरा पहलवान और धर्मराज की ओर से जान से मारने के इरादे से फायरिंग की गई, जिसमें विजयपाल के शरीर पर गोलियां लगी थी. विजयपाल को गंभीर हालत में आरबीएम हॉस्पिटल से जयपुर एसएमएस रेफर कर दिया गया था. पंकज ने मौके पर कुलदीप पर गोलियां चलाते समय यह ऐलान किया कि आज अपने ताऊ कृपाल का बदला लिया है. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 16 आरोपियों को पकड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details