बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार को कब दिया जाएगा 'भारत रत्न'? बीजेपी विधायक ने किया बड़ा दावा! - BHARAT RATNA FOR NITISH

नीतीश कुमार को भारत रत्न दिये जाने की मांग पर राजनीति गरमायी हुई है. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने इस पर बड़ा बयान दिया.

Pawan Jaiswal
पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2024, 5:58 PM IST

मोतिहारीः नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' देने की मांग पर राजनीति गरमायी हुई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया है. पूर्वी चंपारण जिला के ढाका से भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने भी नीतीश कुमार को भारत देने की मांग का समर्थन किया. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए ढाका विधायक ने यह भी बताया कि नीतीश कुमार को कब यह अवार्ड मिल सकता है.

क्यों मिले नीतीश को 'भारत रत्न': भाजपा विधायक ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न मिला है. अगर नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है तो यह गुनाह नहीं है. भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने बिहार निर्माण में नीतीश कुमार के योगदान को सराहा. उन्होंने कहा कि जब पूरा बिहार बदनाम हो गया था तब बिहार की छवि बदलने में नीतीश कुमार और भाजपा की बहुत बड़ी भूमिका रही है.

पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक. (ETV Bharat)

"जब गठबंधन दल के लोग और अन्य दलों के लोग इसके लिए आवाज उठायेंगे तो प्रधानमंत्री इस पर निर्णय लेंगे. प्रधानमंत्री समय पर निर्णय लेते हैं. इसको लेकर जैसे ही उपयुक्त समय प्रधानमंत्री को दिखेगा, वह निर्णय लेंगे. जो उचित निर्णय होगा, वह समय पर लेंगे."- पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक

गायिका देवी के कार्यक्रम में हंगामा: पटना में अटल बिहारी बाजपेयी जंयती समारोह में गायिक देवी 'रघुपति राघव राजा राम...ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' भजन गा रही थी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख आयोजकों ने देवी को माफी मांगने की सलाह दी और गायिका ने माफी मांगी. इसे लेकर विपक्ष, भाजपा पर निशाना साध रहा है. पवन जायसवाल ने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

आरजेडी और कांग्रेस सिर्फ विरोध करते हैंः पवन जायसवाल ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस सिर्फ विरोध करते हैं. हमलोग कहेंगे कि सूरज पूर्व में है, तो वह कहेंगे कि सूरज पश्चिम में है. यह कैसा विरोध है. अगर सूर्य पूर्व में है तो पूर्व कहिए. अगर गलती किसी से हो जाती है और उसमें वह सुधार कर लेता है तो समझना होगा कि वह स्लीप ऑफ टंग है. राजद और कांग्रेस, जनता को गुहराह करने के लिए ही पृथ्वी पर आये हैं.

भाई-बहन की तरह है रिश्ता: एनडीए गठबंधन के अंदर सीएम नीतीश कुमार के असहज होने के आरोप पर भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि नीतीश और भाजपा का गठबंधन ही सबसे सूटेबल गठबंधन है. जिस तरह भाई बहन का रिश्ता और माता पिता का रिश्ता पवित्र है, उसी तरह से बिहार के हित में हमलोगों का यह गठबंधन पवित्र है. जब-जब राजद के साथ गठबंधन हुआ है नीतीश कुमार प्रेशर में आ जाते हैं.

प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

क्यों बना है NDA: पवन जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार को जब-जब यह एहसास हुआ कि राजद वाले राज्य को फिर से जंगलराज में ले जाना चाहते हैं, उन्होंने उनसे कन्नी काट लिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने दो बार मंच से कहा है कि हमसे भूल हो गयी थी, अब यह भूल होने वाला नहीं है. ढाका विधायक ने कहा कि एनडीए गठबंधन अकेले मुख्यमंत्री और भाजपा का निर्णय नहीं है. जनता के हित में लिया गया निर्णय नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः'CM नीतीश को भारत रत्न मिलना ही चाहिए', चिराग पासवान ने किया JDU की मांग का समर्थन

इसे भी पढ़ेंःनीतीश कुमार को 'भारत रत्न' मिला तो बिहार की बागडोर किसके हाथ? BJP की रणनीति समझिये

ABOUT THE AUTHOR

...view details