वाराणसी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से होते हुए चंदौली के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई है. यात्रा शनिवार को बनारस पहुंची, जहां राहुल गांधी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कुछ दूर पैदल यात्रा की. इसके बाद खुली कार में बैठकर मंदिर तक गए.
बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की. इसके बाद उनकी यात्रा गोदौलिया के लिए आगे बढ़ गई. यहां पर उन्होंने चौराहे पर अपनी कार रोककर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भारी भीड़ उनको सुनने के लिए बेताब दिखी. राहुल ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी पर खूब हमला बोला.
बनारस में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अहम बातें
- राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बनारस में कुछ दूर पैदल यात्रा की. इस दौरान वे शफेट टी-शर्ट में थे.
- भारत जोड़ो न्याय यात्रा में तिरंगा झंडा लेकर कार्यकर्ता साथ में चल रहे थे. उनमें गजब का उत्साह देखने को मिला.
- इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी राहुल गांधी के साथ शामिल थे. खुली जीप में वे भी साथ दिखे.
- एक मौका ऐसा भी आया जब कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राहुल का नाम लेकर बुलाया. जीप पर बैठे राहुल ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया.
- राहुल की जीप के आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. यूपी पुलिस के साथ ही अन्य बलों के जवान भी सुरक्षा में मौजूद थे.