राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, राजस्थान में अब इस योजना में मिलेंगे 8 हजार रुपए - Gift To Farmers - GIFT TO FARMERS

CM Bhajanlal Gift To Farmers, लोकसभा चुनावी नतीजे आने के साथ ही राजस्‍थान की भाजपा सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि अब राज्‍य के किसानों को किसान सम्‍मान निधि के तहत 8000 रुपए दी जाएगी.

CM Bhajanlal Gift To Farmers
किसानों को बड़ा तोहफा (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 8, 2024, 6:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. राज्य की भजनलाल सरकार ने चुनावी घोषणा को पूरा करते हुए किसानों की सम्मान निधि को बढ़ा दिया है. सीएम ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2 हजार रुपए देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार पहले से ही 6000 रुपए किसानों को दे रही थी, लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 8 हजार कर दिया गया है. इस योजना के तहत सभी लाभार्थी किसानों को प्रत्येक साल 6000 की राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली जाती है.

सरकार हर चार माह के अंतराल पर 2-2 हजार की तीन किस्‍तें किसानों के बैंक अकाउंट में जमा करती है. ऐसे में अब राज्‍य सरकार की ओर से 2000 रुपए बढ़ाकर दिए जाएंगे. इस तरह राजस्‍थान के किसानों को 8000 रुपए मिलेंगे. इस बढ़ोतरी से राजस्थान सरकार पर हर साल 1300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें -अग्निपरीक्षा से फिर गुजरेंगे सीएम भजनलाल, 6 महीने में 5 विधानसभा पर होंगे उपचुनाव - vidhansabha bypolls of rajasthan

इसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स पर लिखा कि अन्नदाता-उत्थान के संकल्प पर सतत गतिशील... प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के समग्र उत्थान की दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपए की वृद्धि की गई. इससे किसानों के लिए केंद्र सरकार की 6 हजार रुपए की सालाना राशि बढ़कर अब 8 हजार हो गई है. सीएम ने आगे लिखा कि अन्नदाताओं के सर्वांगीण उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है. वहीं, इस फैसले के बाद प्रदेश के भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम का आभार जताया.

दरअसल, भारत के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किसान सम्‍मान निधि योजना चलाई जाती है. विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसान सम्‍मान निधि को बढ़ाने का वादा किया था. भाजपा ने किसानों से वादे के तौर पर कहा था कि किसान सम्मान निधि को हर साल बढ़ाकर 12 हजार रुपए तक कर दिया जाएगा. हालांकि, सरकार की ओर से 2000 रुपए इसमें बढ़ा दिए गए हैं. यह 2 हजार रुपए हर साल राज्य सरकार की ओर से राजस्‍थान के लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में जमा कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details