राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार की कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण फैसले संभव - Cabinet Meeting In Jaipur - CABINET MEETING IN JAIPUR

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में आज यानी रविवार को कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी. इसमें अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मियों की ग्रेड पे बढ़ोतरी सहित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर भी चर्चा होगी.

Cabinet Meeting In Jaipur
भजन लाल सरकार की कैबिनेट की बैठक कल (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 6:14 AM IST

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने आज यानी रविवार को दोपहर 3 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है, इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी हो सकती है. सीएम भजन लाल शर्मा के चुनावी दौरों में व्यस्त रहने के चलते पहले दो बार यह बैठक स्थगित की जा चुकी है और अब तीसरी बार इस बैठक का नोटिस जारी किया गया है. कैबिनेट बैठक को लेकर आधिकारिक एजेंडा इस बार भी अभी तक जारी नहीं हुआ, लेकिन सूत्रों की मानें तो बैठक में ग्रेड पे बढ़ोतरी, खनन नीति और हीलिंग इन पॉलिसी का ऐलान संभव है. इसके साथ राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी.

ये घोषणा संभव:बैठक में राज्य सरकार के मंत्रालयिक कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. मंत्रालयिक कर्मचारियों की लंबे समय से ग्रेड पे में बढ़ोतरी किए जाने की मांग को मंजूरी दी जा सकती है. वित्त विभाग ने इसी सप्ताह मंत्रालयिक कर्मचारियों में संस्थापन अधिकारियों की ग्रेड को 6 हजार से बढ़ाकर 6600 किए जाने की मंजूरी दी है. अब इसे कैबिनेट के अनुमोदन के लिए भेजा गया है.

पढ़ें: जयपुर में दो अक्टूबर से शुरू होगी गांधी वाटिका, गहलोत ने कहा-ये जनभावना की जीत है

राइजिंग राजस्थान से पहले प्रदेश में कुछ नई नीतियां भी लागू होनी हैं, जिसमें नई खनन नीति और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाने के लिए हीलिंग इन पॉलिसी का अनुमोदन भी कैबिनेट में किया जा सकता है. इसके साथ ही राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट राजस्थान के मद्देनजर उद्योगों को रियायत के मामले में इन प्रस्तावों पर बात की जा सकती है.

उद्योगों को जमीन आवंटन छूट:बैठक में उद्योगों को जमीन आवंटन सहित अन्य प्रकरणों में छूट, ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऊर्जा उत्पादन का अनुमोदन, निजी क्षेत्र के सहयोग से इसके लिए ऊर्जा संयंत्र या सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की मंजूरी और सेवा नियमों में संशोधन का अनुमोदन भी संभव है.

Last Updated : Sep 29, 2024, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details