राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 26 आरपीएस के तबादले, एक का ट्रांसफर निरस्त

भजनलाल सरकार ने सोमवार को 26 आरपीएस अफसरों के तबादले किए, जबकि 1 RPS का पूर्व में किया तबादला निरस्त किया गया.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

26 आरपीएस के तबादले
26 आरपीएस के तबादले (ETV Bharat jaipur)

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है. सीएम के निर्देश के बाद गृह विभाग ने 26 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि एक आरपीएस का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है. गृह विभाग के आदेश में इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

इनका हुआ तबादला :ज्ञान प्रकाश नवल अधीक्षक एसीबी जयपुर, अरविंद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता जोधपुर, सुनील पवार को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त महिला अपराध अनुसंधान सेल पश्चिम जोधपुर, चंचल मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व कोटा, गुमनाराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली, शंकर लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल भरतपुर के पद पर लगाया है. इसी प्रकार महेश चंद मीणा को डिप्टी कमांडर 9वीं बटालियन आरएसी टोंक, कन्हैयालाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी अजमेर, जनेश तंवर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़, प्यारेलाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त लाइसेंसिंग जयपुर, प्रवीण जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी इंटेलिजेंस कोटा लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस में बंपर तबादले, डीजीपी ने DSP रैंक के 155 अधिकारी का किया ट्रांसफर

इसी प्रकार ठाकुर चंद्रशील को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी इंटेलिजेंस जयपुर, पवन कुमार जैन को कमांडेंट 9वीं बटालियन आरएसी टोंक, वैभव शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली, दीपक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज बीकानेर, जितेंद्र जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर नागौर, नाजिम अली को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त मुख्यालय जोधपुर, नूर मोहम्मद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल नागौर, ताराचंद को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान सेल जयपुर, ब्रजराज सिंह चारण को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी लगाया गया है.

इसी तरह विक्रम सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बॉर्डर इंटेलिजेंस जैसलमेर, नरेंद्र चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम जोधपुर, सुभाष चंद्र को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जोधपुर, गणेशाराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर अजमेर, सुरेश कुमार नाहर रनिया को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान से उत्तर जयपुर, रणवीर सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर जयपुर लगाया गया है, जबकि दिनेश कुमार राजोरिया का 1 अक्टूबर को किया गया तबादला निरस्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details