जयपुर.विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए पेपर लीक मामला एक बड़ा मुद्दा रहा है. यही वजह है कि सरकार बनने के बाद से ही भजनलाल सरकार पेपर लीक मामले को लेकर एक्शन की तैयारी में है. एक के बाद एक लगातार हो रही कार्रवाई के बाद आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा OTS स्थित अपने कार्यालय पर हाई लेवल की बैठक की.
सीएम की अध्यक्षता में हाईलेवल समीक्षा: CMR में पेपर लीक मामलों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने समीक्षा बैठक कर SIT की ओर से अब तक की कार्रवाई,अनुसंधान, गिरफ्तारियों को लेकर फीडबैक लिया. बैठक में एसओजी एडीजी वीके सिंह ने जेईएन भर्ती और एसआई भर्ती में की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी सीएम भजनलाल शर्मा को सौंपा हैं. वहीं पेपर लीक मामले में अभी तक कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी एसओजी की रडार पर है. ऐसे में उनसे संबंधित सभी जानकारी भी आज बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा को सौंप गई है. यह भी बताया जा रहा है कि एसओजी ने जिन सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को आरोपी के तौर पर चिन्हित किया है, इनमें से जो फरार चल रहे हैं उनकी सैलरी और भत्ते रोकने के लिए भी सीएम भजनलाल को एसओजी की ओर से कहा गया है, जिससे फरार आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सके. इसके साथ ही एसआईटी विंग में नफरी बढ़ाने और जिलों में एसआईटी विंग की स्थापना के लिए भी एसओजी की तरफ से प्रस्ताव सीएम भजनलाल शर्मा के समक्ष रखा गया है.