झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सड़क हादसे में घायल, सीएम के निर्देश पर रिम्स में चल रहा इलाज - ROAD ACCIDENT

खूंटी में सड़क दुर्घटना में बिरसा मुंडा के वंशज जख्मी हो गये. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर रिम्स में उनका इलाज चल रहा है.

Bhagwan Birsa Mundas descendant injured in road accident in Khunti
क्षतिग्रस्त गाड़ी और घायल बिरसा मुंडा के वंशज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 4:52 PM IST

खूंटीः भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा के बड़े पुत्र मंगोल मुंडा सड़क हादसे में घायल हो गये हैं. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा ने मंगोल मुंडा की बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन के नेतृत्व में रिम्स में चिकित्सकों द्वारा इलाज कराया जा रहा है. चिकित्सकों के परामर्श पर कहीं और ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी.

ग्रामीणों और परिजनों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को शाम चार पांच बजे के बीच मंगोल मुंडा अपने एक मित्र के साथ एक सवारी गाड़ी की छत पर सवार होकर खूंटी से तमाड़ जा रहे थे. इसी दौरान सायको थाना क्षेत्र के रुताडीह मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गयी. वाहन पलटने से छत पर बैठे मंगोल मुंडा और उनका मित्र सड़क पर गिर गए. जिसके कारण मंगोल मुंडा को काफी गंभीर चोटें आईं जबकि उनके मित्र को मामूली चोट लगी.

इसी बीच समाजसेवी बिनसाय मुंडा कुछ लोगों के साथ उसी रास्ते से खूंटी जा रहे थे. उन्होंने देखा कि सड़क पर एक सवारी गाड़ी पलटी हुई है, उसके बाद उन लोगों द्वारा घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया दिया और सायको पुलिस को सूचना दी गयी. जानकारी मिलने के बाद सायको पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को जब्त कर लिया. गाड़ी में सवार अन्य लोग दूसरे वाहन से जा चुके थे.

घायल मंगोल मुंडा के भाई जंगल मुंडा ने बताया कि उन्हें सोमवार देर शाम इस घटना की जानकारी मिली थी. सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी के साथ रिम्स आये हैं जहां घायल मंगोल मुंडा का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर है.

जंगल मुंडा ने बताया कि उनके बड़े भाई मंगोल मुंडा मुरहू प्रखंड कार्यालय में अनुसेवक के पद पर कार्यरत हैं लेकिन कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे. मानसिक तौर पर बीमार रहने कर कारण वे समय पर ड्यूटी नहीं करते थे. दिमागी बीमारी को लेकर उनका जड़ी-बूटी से भी इलाज चल रहा था. इस सड़क दुर्घटना को लेकर थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रम ने बताया कि सवारी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में ट्रेलर ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चालक की मौत

इसे भी पढ़ें- कोडरमा एसपी के बॉडीगार्ड के पुत्र और पत्नी की मौत, सड़क हादसे के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में सड़क हादसाः ड्यूटी पर तैनात हवलदार की मौत, दो जवान सहित कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details