राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग भाभी ने ही प्रेमी संग मिलकर ननद को उतारा था मौत के घाट, ये है पूरा मामला - Teenager Murder Case in Kota - TEENAGER MURDER CASE IN KOTA

Minor Killed by slitting Throat, कोटा में नाबालिग लड़की की गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतका की भाभी को निरुद्ध किया है. वहीं उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. प्रेम प्रसंग की पोल खुलने के डर से दोनों ने लड़की की हत्या की थी.

Bhabhi Killed Minor Sister in Law
नाबालिग की गला रेतकर हत्या (Etv Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 5:48 PM IST

Updated : May 15, 2024, 7:23 PM IST

कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन (Etv Bharat Kota)

कोटा.शहर के महावीर नगर थाना इलाके में मंगलवार को 12वीं कक्षा की नाबालिग लड़की की गला रेत कर हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मृतका की भाभी और उसके प्रेमी ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी भाभी को निरुद्ध किया है, क्योंकि वो भी नाबालिग है. वहीं, उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

काफी समय से बना रहे थे योजना :कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि मृतका की भाभी का शादी के पहले से झालावाड़ निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के बाद वो उससे बात करती थी. घर पर कोई नहीं होने पर प्रेमी झालावाड़ से कोटा पहुंच जाता था और दोनों एक साथ रहते थे. इस बात की जानकारी उसकी ननद को लग गई थी. ऐसे में नाबालिग भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ननद को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड की योजना दोनों लंबे समय से बना रहे थे.

पढे़ं.कोटा में लड़की की गला रेत कर हत्या, घर में मौजूद भाभी को नहीं लगी भनक - Teenager Murder in Kota

घटना के समय घर पर केवल भाभी थी: उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को भी आरोपी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था. उस समय लड़की अपने कमरे में सो रही थी. मौका पाकर दोनों ने चाकू से गला रेतकर नाबालिग की हत्या कर दी. घटना करीब तीन बजे की है. इसके बाद आरोपी भाभी ने अपने प्रेमी को घर से रवाना कर दिया. इसके बाद वह दूसरे कमरे में जाकर सो गई. शाम को जब 4 बजे उसका देवर और सास घर पर आए, तब घर के हालात देखकर चौंक गए.

पूछताछ के बाद ही किया था डिटेन :सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर शाम को पहुंची. कोटा सिटी एसपी डॉ. दुहन और एडिशनल एसपी दिलीप सैनी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मौके पर ही मृतका की भाभी से पूछताछ की, जिसमें वह संतोषजनक जवाब नहीं दे रही थी. इस पर पुलिस को भाभी पर ही शक गहराया और उन्होंने देर रात 11 बजे भाभी को डिटेन कर लिया. थाने पर ले जाकर उससे पूछताछ की गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

पढ़ें.शक में पत्नी की गला रेतकर कर दी हत्या, पति गिरफ्तार - Police arrested husband

खुल जाएगी प्रेम प्रसंग की पोल :आरोपी की शादी बीते साल 2023 नवंबर में हुई थी. वहीं, नाबालिग छात्रा की शादी भी उसकी भाभी के गांव में ही तय हो गई थी. भाभी को लगता था कि नाबालिग को उसके और प्रेमी के संबंध के बारे में जानकारी मिल जाएगी. आरोपी ने बताया कि मंगलवार को जब ननद सो रही थी तब उसके प्रेमी ने उसपर चाकू से वार किए. इस दौरान भाभी ने उसका मुंह दबा दिया था. संडासी से सिर पर कई वार भी किए गए थे. इसके बाद आरोपी भाभी का प्रेमी वहां से फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ मंडावर थाना इलाके में पहले से भी तीन मुकदमे दर्ज हैं.

पति की रिपोर्ट पर पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज :एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि इस पूरे मामले में मंगलवार देर रात मृतका के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया था. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया परिजनों को शव सौंप दिया है.

Last Updated : May 15, 2024, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details